
करियर डेस्क : कौन बनेगा करोड़पति-14 (KBC 14) के लेटेस्ट एपिसोड में 10 अगस्त, 2022 को कोलकाता की सॉफ्टवेयर इंजीनियर श्रुति डागा (Shruti Daga) जब हॉट सीट पर बैठीं, तब उनकी समझदारी देख हर कोई उनका कायल हो गया। खुद शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी उनकी खूब तारीफ की। तमिलनाडु में जन्मीं श्रुति पिछले चार साल से शादी के बाद से ही कोलकाता में रह रही हैं। बुधवार को जब वह बिग-बी के सामने सवालों का जवाब देने बैठी तो 50 लाख रुपए जीतीं। जानिए वह सवाल, जिसका सवाल जानकर इतनी बड़ी रकम जीतीं कंटेस्टेंट श्रुति डागा..
50 लाख का सवाल, क्या आप भी जानते हैं सही जवाब
एक तरफ बिग-बी के सवाल, दूसरी तरफ से श्रुति डागा ने सही-सही जवाब। खेल एकदम शानदार तरीके से चल रहा था कि तभी 50 लाख रुपए का एक सवाल अमिताभ बच्चन ने ऐसा पूछा कि श्रुति थोड़ी देर रूक गईं। उन्होंने काफी सोच-विचार किया लेकिन उनको सवाल के जवाब को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन था। उनके पास सिर्फ एक ही लाइफलाइन बची थी। हालांकि श्रुति ने हार नहीं मानी, रिस्क लिया और सवाल का सही जवाब देकर 50 लाख रुपए जीत लिया। जानिए क्या था वह सवाल...
सवाल- किस संस्थान ने भारत की राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी को विकसित किया है और उसका प्रबंधन करता है?
A.भारतीय विज्ञान संस्थान
B.भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
C.जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली
D.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय
बिना लाइफलाइन दिया सही जवाब
श्रुति ने इस सवाल के लिए अपनी बची हुई लाइफ लाइन इस्तेमाल की। उन्होंने वीडियो कॉल ए फ्रेंड का इस्तेमाल किया। सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे अपने कॉलेज के एक जूनियर को कॉल किया, लेकिन वहां से भी मदद नहीं मिल पाई। बिग-बी ने उन्हें शो छोड़ने की भी सलाह दी लेकिन श्रुति आगे तक गेम आगे खेलना चाहती थीं। उन्होंने रिस्क लेते हुए गेम को आगे ले गईं और जवाब दिया- B यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर इसका सही जवाब है। जैसे ही बिग-बी ने कहा कि उनका जवाब बिल्कुल सही है, श्रुति खुशी से जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं।
इसे भी पढ़ें
KBC 14: एक करोड़ का वह ऐतिहासिक सवाल, जिसका जवाब देकर पहले सीजन में करोड़पति बना था यह कंटेस्टेंट
अब कहां और क्या कर रही हैं IPS मोहिता शर्मा, KBC-12 में बनी थी दूसरी करोड़पति, बिग बी भी हो गए थे इंप्रेस
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi