Kerala SSLC Result 2022: 10वीं में 99.26 फीसदी छात्र हुए पास, 44,363 छात्रों को A+ ग्रेड, ऐसे देखें मार्क्स

इस साल बोर्ड का रिजल्ट 99.26 फीसदी रहा है। 4,23,303 छात्रों ने हायर एजुकेशन के लिए क्वालिफाई किया है।  44,363 छात्रों को ए प्लस ग्रेड मिला है। एसएसएलसी का रिजल्ट डाउनलोड करके के लिए कैंडिडेट्स को  keralaresults.nic.in या keralapareekshabhavan.in पर जाकर देख सकते हैं।

Pawan Tiwari | Published : Jun 15, 2022 9:57 AM IST

करियर डेस्क. केरल परीक्षा भवन (Kerala Pareeksha Bhavan) द्वारा 10वीं क्लास का रिजल्ट (Kerala SSLC Result 2022) जारी कर दिया गया है। 10वीं क्लास का एग्जाम देने वाले कैंडिडे्ट को अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशिलयल वेबसाइट पर जाना होगा। एसएसएलसी का रिजल्ट डाउनलोड करके के लिए कैंडिडेट्स को  keralaresults.nic.in या keralapareekshabhavan.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्रों को ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी गई है। कन्नूर जिले का रिजल्ट सबसे ज्यादा 99.76 प्रतिशत रहा। वहीं, मलप्पुरम जिले के कुल 3024 छात्रों ने केरल एसएसएलसी में ए प्लस अंक हासिल किए हैं।

कैसे करें डाउनलोड (Kerala SSLC Result 2022 How to Check)
बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। रिजल्ट देखने के लिए हम कैंडिडेट्स को कुछ आसान से स्टेप्स बता रहे हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Latest Videos

कितने फीसदी रहा रिजल्ट
बोर्ड द्वारा इस साल यह तय किया गया गया था कि 10वीं क्लास में छात्रों को ग्रेस मार्क्स नहीं दिए जाएंगे। बोर्ड द्वारा इस साल मेरिट और टॉपर लिस्ट भी जारी की गई है। इस साल बोर्ड का रिजल्ट 99.26 फीसदी रहा है। 4,23,303 छात्रों ने हायर एजुकेशन के लिए क्वालिफाई किया है।  44,363 छात्रों को ए प्लस ग्रेड मिला है। 

कब हुए थे एग्जाम
केरल शिक्षा भवन द्वारा 10वीं क्लास (एसएसएलसी) की परीक्षा का आयोजन राज्य में  31 मार्च से 29 अप्रैल तक किया गया था। राज्य में इस बार परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केरल एसएसएलसी परीक्षा के लिए इस साल 4 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। कोविड के कारण पिछले साल एग्जाम कैंसिल कर दिए गए थे। बीते साल बोर्ड का रिजल्ट 99.47 प्रतिशत था।

इसे भी पढ़ें- Agnipath Scheme: भारत में जॉब का पिटारा खुला, तीनों सेनाओं में 4 साल के लिए 'अग्निवीरों' की भर्ती का ऐलान 

Agnipath Scheme: क्या होगी एज लिमिट, किन कैंडिडेट्स को मिलेगा मौका, कितनी होगी सैलरी, 4 साल बाद मिलेंगे 11 लाख

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म