KVS Admission 2021: कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल

Published : Apr 08, 2021, 12:24 PM IST
KVS Admission 2021: कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल

सार

केवीएस ने स्पष्ट किया है कि सीटें रिक्त होने पर ही पात्र बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। 11वीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/ पर जाएं। 

नई दिल्ली. केंद्रीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  8 अप्रैल से कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिन अभिभावक को अपने बच्चों के लिए पंजीकरण कराना हैं, वे इस प्रक्रिया की जांच करने के लिए kvsangathan.nic.in पर केवीएस की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं। जो छात्र कक्षा 2 से लेकर 8वीं में एडमिशन चाहते हैं वे ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं। स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को स्कूल जाकर फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 है। 

जरूरी तारीखें 
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन - 08 अप्रैल से 15 अप्रैल तक
एडमिशन लिस्ट जारी होने की तारीख - 19 अप्रैल 2021 (शाम 4 बजे)
एडमिशन की तारीख- 20 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक
एडमिशन की आखिरी तारीख- 30 मई 2021

कैसे करें आवेदन
माता-पिता या अभिभावक जो कक्षा 2 और उससे अधिक के प्रवेश के लिए अपने बच्चे के लिए पंजीकरण कराना चाहते हैं, उन्हें सीटों की उपलब्धता का विवरण प्राप्त करने के लिए संबंधित स्कूल का दौरा करना होगा।
आवेदन पत्र संबंधित स्कूलों के अभिभावकों द्वारा नि: शुल्क एकत्र किए जा सकते हैं।
एक बार आवेदन पत्र उपलब्ध होने के बाद, आवेदन पत्र भरें और इसे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्कूल में जमा करें।
कक्षा 2 की सूची 19 अप्रैल, 2021 को शाम 4 बजे जारी करेंगे।

ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी 
आयु प्रमाण पत्र।
स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट।
एसएससी / ST / ओबीसी / गरीबी रेखा के नीचे / छात्रों के लिए श्रेणी का सर्टिफिकेट।
दिव्यांग छात्रों के लिए, दिव्यांगता का सर्टिफिकेट जो कि किसी सिविल सर्जन द्वारा प्रमाणित हो।
डिफेंस से जुड़े परिवारों के लिए रिटायरमेंट का सर्टिफिकेट।
स्थाई निवास प्रमाण पत्र।

कैसे होता है एडमिशन
केंद्रीय विद्यालय में सीटों को प्रॉयोरिटी के हिसाब से भरा जाता है। कई कैटेगरी के हिसाब से सीटों की संख्या रिजर्व्ड होती है। एक सेक्शन में 40 बच्चों का एडमिशन होता है। इसमें से 27 प्रतिशत या 11 सीटों पर ओबीसी, 15 प्रतिशत या 6 सीटों पर एससी, 7.5 प्रतिशत या 3 सीटों पर एसटी और 25 प्रतिशत या 10 सीटों पर गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को एडमिशन दिया जाता है।

PREV

Recommended Stories

मोदी ने X पर भी बना दिया रिकॉर्ड, 30 दिन में 10 सबसे लाइक वाले ट्वीट में 8 PM Modi के...
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के पास VVIP गाड़ियां, देश के 8 यंग यूट्यूबर की कमाई भी हैरान करने वाली