RPSC ने जारी की संवीक्षा परीक्षा की मॉडल आंसर की, 10 अप्रैल लास्ट डेट, ऐसे करें डाउनलोड

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 5 नवंबर 2020 से शुरू की गई थी। परीक्षा में पूछे गए किसी भी प्रश्न को लेकर यदि को आपत्ति है तो उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 10 अप्रैल तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2021 5:25 AM IST / Updated: Apr 08 2021, 10:58 AM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा 10 मार्च 2021 को आयोजित की गई योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2020 की मॉडल उत्तर लिस्ट जारी कर दी गई है। यह लिस्ट आपको आयोग की आधिकारिक बेबसाइट पर देखने को मिलेगी। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी गुरुवार से ऑनलाइन आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं।

आपत्ति दर्ज कराने पर देना पड़ेगा शुल्क
राजस्थान लोक सेवा आयोग के उपसचिव ने बताया कि आयोग द्वारा 10 मार्च, 2021 को इस संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया था। इस संवीक्षा परीक्षा की मॉडल उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यदि किसी भी अभ्यर्थी को इस मॉडल उत्तरकुंजी पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ गुरुवार से 10 अप्रैल को रात 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।

आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें। उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए तथ्य के रूप में प्रमाण भी सबमिट करना होगा। आयोग द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रूपए का शुल्क भी लिया जाएगा। उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करवाने के लिए सीधे SSO पोर्टल पर भी लॉगिन कर सकते हैं।

कैसे होगा चयन
उक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन, लिखित परीक्षा, एकेडमिक के मार्क्स और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा के प्राप्तांक को 40 फीसदी, एकेडमिक के 20 फीसदी और इंटरव्यू को 40 फीसदी का वेटेज दिया जाएगा।


ऐसे करें डाउनलोड
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए न्यू अपडेट सेक्शन में Model Answer Key for Yoga and Prakritik Chikitsa Adhikari-2020 के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के साथ ही उत्तर कुंजी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

Share this article
click me!