
करियर डेस्क. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने पहली से लेकर 9वीं क्लास तक के एडमिशन प्रोसेस में चेंज किया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। केवीएस डिप्टी कमिश्चर की ओर से केंद्रीय विद्यालयों के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को यह नोटिस भेजा गया है।
क्या-क्या हुए हैं बदलाव
9वीं क्लास में कैसे होगा एडमिशन
दरअसल, केंद्रीय विद्यालयों में 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (entrance examinations) होता है। लेकिन इस बार अन्य कक्षाओं की तरह ही प्रायॉरिटी कैटेगरी के आधार पर एडमिशन दिये जाएंगे।
27 अप्रैल तक होनी थी प्रोसेस
केंद्रीय विद्यालय में क्लास 2 से 9 तक के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक किये गये थे। एडमिशन की प्रोसेस 20 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और राज्यों में लगाई गई पाबंदियों के कारण इसमें बदलाव किया गया है।