LIC में इस पद के लिए निकली 300 भर्तियां, शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन, जानिए कब होगी परीक्षा और दूसरी डिटेल्स

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 15 जनवरी से शुरू हो चुकी है। यह 31 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी। परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर उपलब्ध होगा। प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी और 20 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।

करियर डेस्क। LIC AAO Recruitment 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम ने आज रविवार, 15 जनवरी 2023 को एलआईसी एएओ (असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर) भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार सहायक प्रशासनिक अधिकारी-31 बैच के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 15 जनवरी से शुरू हो चुका है और यह 31 जनवरी 2023 तक चलेगा। परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर उपलब्ध होगा। प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी और 20 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए संगठन में 300 खाली पदों को भरा जाएगा। एलआईसी में एएओ भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। 

Latest Videos

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 
जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

सेलेक्शन प्रॉसेस क्या है
सहायक प्रशासनिक अधिकारियों का चयन तीन स्तरीय प्रक्रिया यानी थ्री लेवल प्रॉसेस और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। 

फीस कितनी देनी है 
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क समेत अन्य शुल्क 700 रुपए और ट्रांजेक्शन फीस के साथ जीएसटी देनी होगी। वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 85 रुपए के अलावा ट्रांजेक्शन फीस और साथ में जीएसटी शामिल है। इससे ज्यादा जुड़ी डिटेल के लिए उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा, इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी एलआईसी एएओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं और नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

एलआईसी एएओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें- 
उम्मीदवार एलआईसी इंडिया की आधिकारिक साइट licindia.in को ओपन करें। 
होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें और यहां एक नया पेज खुलेगा। 
एएओ भर्ती 2023 के तहत उपलब्ध अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
एक बार फिर नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा या विवरण के साथ लॉगिन करना होगा। 
आवेदन पत्र भरें और जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें। 
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और पेज डाउनलोड करें। 
आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें। 

बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 15 जनवरी से शुरू हो चुकी है। यह 31 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी। परीक्षा से 7 से 10 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर उपलब्ध होगा। प्रारंभिक परीक्षा 17 फरवरी और 20 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। ज्यादा डिटेल के लिए उम्मीदवार एलआईसी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna