लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों संग कर दी गुगली, जो सब्जेक्ट पढ़ाया नहीं, एग्जाम में उसके पेपर हल करवाए

लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा ग्रेजुएशन पहले समेस्टर का जब एडमिट कार्ड जारी किया गया छात्र तभी से परेशान थे। प्रशासन ने कहा था कि छात्रों को एग्जाम में  फाइनेंस लिट्रेसी बैंकिंग का पेपर मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

Pawan Tiwari | Published : Apr 12, 2022 6:21 AM IST

करियर डेस्क. लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university) में एक बड़ी गड़बड़ी का मामला मासने आया है। छात्रों को जिस सब्जेक्ट की पढ़ाई साल भर कराई गई एग्जाम लेने के समय उसका पेपर देने की जगह छात्रों को उस विषय का पेपर दे दिया गया जिसकी पढ़ाई ही नहीं कराई गई थी। दरअसल, सोमवार को, को-कॅरिकुलर कोर्स के फाइनेंशियल लिटरेसी एंड बैंकिंग का पेपर होना था लेकिन छात्रों को दिया गया कम्यूनिकेशन स्किल का पेपर। परीक्षा देने वाले छात्रों ने जब इसकी विरोध किया तो पहले तो हंगामा हुआ लेकिन छात्रों को बाद में कम्यूनिकेशन स्किल का पेपर ही देना पड़ा।

इसे भी पढ़ें- ब्यूटी विद ब्रेन: ये हैं देश की सबसे तेज तर्रार महिला अधिकारी, काम करने की शैली ऐसी की जनता करती है पसंद

बीकॉम, बीएससी और बीएचएससी के स्टूडेंट्स को सिलेक्टेट सब्जेक्ट के अंतर्गत को-करिकुलर सब्जेक्ट का एग्जाम देना था। लेकिन कॉमर्स और बीएससी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को कम्युनिकेशन स्किल विषय का पेपर देना पड़ा। बवाल तब शुरू जब इन छात्रों ने कम्युनिकेशन स्किल विषय को सिलेक्ट किया गया था तब यूनिवर्सिटी में इसकी जगह पर पूरे सेमेस्टर में फाइनेंस लिट्रेसी बैंकिंग पढ़ाई गई। छात्रों को भरोसा दिया गया था कि एग्जाम के समय कम्युनिकेशन स्किल विषय की जगह फाइनेंस लिट्रेसी का ही पेपर लिया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पूरे एक समेस्टर फाइनेंस लिट्रेसी बैंकिंग पढ़ने वाले छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल विषय का पेपर देना पड़ा। 

एडमिट कार्ड जारी होते ही परेशान थे छात्र
लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा ग्रेजुएशन पहले समेस्टर का जब एडमिट कार्ड जारी किया गया छात्र तभी से परेशान थे। क्योंकि छात्र के एडमिट कार्ड में कम्युनिकेशन स्किल के पेपर लेने की बात लिखी गई थी। लेकिन इस दौरान टीचर्स के द्वारा छात्रों को भरोसा दिया गया था कि छात्रों को एग्जाम में  फाइनेंस लिट्रेसी बैंकिंग का पेपर मिलेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

इसे भी पढ़ें- इन दिन जारी होगा BPSC की प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड, 5 स्टेप्स में करें डाउनलोड, 8 मई को होंगे एग्जाम

इस मामले में परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के द्वारा जो लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड की गई थी उसी के हिसाब से पेपर तैयार किए गए हैं। छात्रों ने परीक्षा फार्म में कम्युनिकेशन स्किल को सिलेक्ट किया था। इसी कारण उनके एडमिट कार्ड में यही लिख कर आया था कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई। 

Share this article
click me!