मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर जॉब पा सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख आज है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी से अपना फॉर्म भर दें।
करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तलाश कर रहे हैं तो एमपी (Madhya Pradesh) में बंपर पदों पर वैकेंसी निकली हैं। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां सब इंजीनियर, ड्रॉफ्ट्समैन समेत कई पदों पर की जाएंगी। आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 16 अगस्त, 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Peb.mp.gov.in पर जाकर बिना देर किए आवेदन कर दें।
वैकेंसी डिटेल्स,
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 2,557 पदों पर यह भर्ती निकाली गई है। जिसमें से 2,198 पदों पर सीधे भर्ती की जाएगी। वहीं, 111 पद संविदा के तहत भरे जाएंगे। जबकि 248 पद बैकलॉग हैं।
आवेदन शुल्क
जो भी उम्मीदवार इन पदों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, वे आज शाम से पहले तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। उनके लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स को 250 रुपए आवेदन फीस के तौर पर देना होगा।
कहां-कहां होंगे एग्जाम
एमपीपीईबी की तरफ से इन पदों पर चयन के लिए राज्य के कई शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जिन शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा, उनमें राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा शामिल हैं।
परीक्षा की तारीख
इन पदों पर ज्वॉइंट एग्जाम के जरिए भर्ती की जाएगी। एमपीपीईबी ज्वॉइंट एग्जामिनेशन 2022 (MPPEB Joint Examination 2022) 24 सितंबर को विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी। पेपर दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 05: 30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
अगर आप भी ढूंढ रहे हैं सरकारी नौकरी तो GAIL दे रहा है सुनहरा मौका, जानें वैकेंसी डिटेल्स
MPSC Prelims Admit Card: महाराष्ट्र पीसीएस प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, इन बातों का रखें ध्यान