Maharashtra Board: ऑफलाइन होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने घोषित किया टाइम टेबल

महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि, राज्य में HSC यानी 12वीं की लिखित परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल 2022 के बीच होगी, जबकि SSC यानी 10वीं की लिखित परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। 

करियर डेस्क. महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board Exam) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, SSC की परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल और HSC की परीक्षा 4 मार्च से 07 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। ये परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया।

महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि, राज्य में HSC यानी 12वीं की लिखित परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल 2022 के बीच होगी, जबकि SSC यानी 10वीं की लिखित परीक्षा 15 मार्च से 18 अप्रैल 2022 तक ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए, राज्य भर के स्कूलों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और मूल्यांकन विशेषज्ञों के साथ परीक्षा कार्यक्रम पर पहले ही विस्तार से चर्चा की जा चुकी है और उनके बहुमूल्य सुझावों को शामिल किया गया है।

 

 

जून-जुलाई में आएंगे रिजल्ट
वर्षा गायकवाड़ ने कहा, हम कोशिश करेंगे कि 12वीं का रिजल्ट जून 2022 के दूसरे हफ्ते तक और 10वीं का रिजल्ट जुलाई 2022 के दूसरे हफ्ते तक घोषित कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। 

नए विषय की होगी पढ़ाई 
बा दें कि महाराष्ट्र बोर्ड ने स्कूल पाठ्यक्रम में नए विषय के तौर पर जलवायु परिवर्तन को जोड़ने का फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इस संबंध में स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ को “मांझी वसुंधरा पाठ्यक्रम” की एक कॉपी सौंपी है। नया पाठ्यक्रम पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग और यूनिसेफ द्वारा विकसित किया गया है। इस पाठ्यक्रम को “माझी वसुंधरा पाठ्यक्रम” नाम दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- CTET Exams 2021: 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा कैंसिल, जानिए क्या है मामला

UGC का बड़ा फैसला : UG और PG छात्राओं को मिलेगी मैटरनिटी लीव, इन चीजों में भी मिलेगा रिलेक्शेसन

Share this article
click me!

Latest Videos

एयरपोर्ट पर 'सुमन' का खूबसूरत अंदाज, फोटोग्राफर्स को मुस्कुराते हुए दिए पोज़ #shorts
LIVE: पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Mahakmbh 2025: 13 रोगों को छू मंतर कर देते हैं पान वाले बाबा, बीड़े में छिपा है राज
LIVE🔴: JP Nadda ने दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र भाग-1 नई दिल्ली में जारी किया | BJP
महाकुंभ नगरी का अद्भुत नजारा, हर तरफ दिख रहा भगवा ही भगवा