MBOSE HSSLC result 2022 declared: मेघालय बोर्ड का 10वीं और 12वीं का आर्ट्स स्ट्रीम रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSe) ने एसएसएलसी 10वीं क्लास और एचएसएसएलसी 12वीं क्लास आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।

MBOSE Result 2022: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSe) ने एसएसएलसी 10वीं क्लास और एचएसएसएलसी 12वीं क्लास आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in और megresults.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि SSLC की परीक्षा का रिजल्ट 56.96 फीसद रहा। वहीं HSSLC की परीक्षा का पास प्रतिशत 81 फीसदी रहा है।  

10वीं क्लास में इन्होंने किया टॉप : 
मेघालय बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में अमीबाईहुंशा खरभिह और अर्घदीप साहा ने 600 में से 575 अंकों लाकर परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, दूसरे नंबर पर मेना गमनखराव खड़कोंगोर और रिलाकोर लामारे हैं, जिन्होंने 569 अंक पाए हैं। 

Latest Videos

12वीं क्लास के ये रहे टॉपर : 
12वीं क्लास में आर्ट्स स्ट्रीम में रम्यंक नीलाभ चक्रवर्ती ने 500 में से कुल 460 अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर बाहुनलांग मावरी हैं, जिन्होंने 450 अंक प्राप्त किए हैं। इस साल मेघालय बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा 24 मार्च से 6 अप्रैल 2022 तक हुई थी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 25 मार्च से 21 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी। बता दें कि 2022 में 12वीं क्लास की साइंस स्ट्रीम का प्रतिशत 73.79% रहा, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत 85.65% रहा है। 

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट : 
स्टेप 1: सबसे पहले स्टूडेंट मेघालय बोर्ड MBOSE की आधिकारिक साइट mbose.in पर जाएं। 
स्टेप 2: इसके बाद स्टूडेंट्स होम पेज पर मौजूद मेघालय रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपको अपना रिजल्ट दिखेगा। 
स्टेप 5: अपने मार्क्स चेक करने के बाद पेज को डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6 : फ्यूचर रिफरेंस के लिए पेज की एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें। 

ये भी देखें : 
WB HS Result 2022: पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में, इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें परिणाम

UP Board Result 2022: बीते साल 12वीं में 97.88 प्रतिशत छात्र हुए थे पास, 10वीं के साथ 31 जुलाई कोआया था रिजल्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात