पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे जारी कर दिया गया। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in और wbchse.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे।
WB HS Result 2022: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) पश्चिम बंगाल बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे जारी किया गया। रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in और wbchse.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट देखने के लिए लिंक 12 बजे से एक्टिव हो गई है। 12वीं कूच बिहार की अदीशा देव शर्मा ने टॉप किया है। अदीशा ने 99.6% अंक लाकर 12वीं में टॉप किया है। इस बार टॉप-10 पोजिशन में 272 स्टूडेंट शामिल हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें रिजल्ट :
इन वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। वेबसाइट्स पर रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1- सबसे पहले छात्र पश्चिम बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in या wbchse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2 - इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर WB Board HS रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - इस लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन विंडो में जरूरी जानकारी जैसे रोल नंबर भरें।
स्टेप 4 - इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद WBCHSE HS का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6- अब 12 वीं के रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लें और इसे अपने रेफरेंस के लिए संभालकर रख लें।
एसएमएस पर रिजल्ट पाने के लिए करें ये काम :
बोर्ड ने छात्रों की सहूलियत के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट जारी करने का फैसला किया है। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर 56070 पर एसएमएस करना होगा। बता दें कि पश्चिम बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। इस साल उच्च माध्यमिक परीक्षा ऑफलाइन मोड में 2 अप्रैल से 26 अप्रैल 2022 के बीच हुई थी।
इस तरह होगी ग्रेडिंग :
12वीं की परीक्षा में पास (WB HS Result 2022) होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 30 फीसदी मार्क्स की जरूरत होगी। जो भी स्टूडेंट 80 से 100 के बीच अंक प्राप्त करेंगे उन्हें A+ ग्रेड दिया जाएगा वहीं 60 से 79 के बीच मार्क्स पाने वालों को A, 45 से 59 के बीच अंक प्राप्त करने वालों को B ग्रेड और 30 से 44 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ग्रेड C दिया जाएगा।
ये भी देखें :