
करियर डेस्क : राजस्थान में 10वीं के छात्रों के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 13 जून को10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तारीख फाइनल होना बाकी है। बोर्ड के सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक RBSE अगले हफ्ते की शुरुआत में नतीजे जारी कर सकता है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि सोमवार को परिणाम जारी किए जा सकते हैं।
लाखों छात्रों का खत्म होगा इंतजार
इस साल RBSE की तरफ से आयोजित 10वीं की परीक्षा में 10 लाख 91 हजार 88 छात्र शामिल हुए। 31 मार्च से 26 अप्रैल के बीच 6,068 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। पिछले साल की बात करें तो बोर्ड ने 30 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। पिछले साल 99.56 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।
यहां देख सकते हैं रिजल्ट
10वीं के छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
SMS से भी चेक सकते हैं रिजल्ट
अगर ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने में कोई समस्या आए या फिर इंटरनेट कनेक्शन की समस्या है तो छात्रों को घबराने की जरुरत नहीं है। वे SMS के जरिए भी अपने नंबर चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना होगा। RJ10S टाइप कर स्पेस दें। रोल नंबर दर्ज कर 5676750 पर सेंड करें। आपके मोबाइल फोन पर कुछ ही सेंकेंड में रिजल्ट आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें
RBSE 5th 8th Result 2022: राजस्थान में 27 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, बोर्ड ने जारी किया 5वीं-8वीं का रिजल्ट
RBSE 12th Result 2022: बोर्ड Exam में कॉपी चेक करने के लिए टीचर को मिलते हैं इतने रुपए, करोड़ों में इनकी कमाई