MCC ने जारी किया NEET SS 2022 Counselling का शेड्यूल, उम्मीदवार तैयार रखें 2 लाख 5 हजार रुपए, जानिए क्यों

उम्मीदवारों के पास नीट एसएस राउंड-2 काउंसलिंग (NEET SS 2022 Round-2 Counselling) में आवेदन करने के लिए 2 जनवरी दोपहर 12 बजे तक का वक्त है। अभ्यर्थियों को पांच हजार रुपए का नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करना होगा।

करियर डेस्क। NEET SS 2022 Round-2 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) ने नीट एसएस 2022 काउंसलिंग के शेड्यूल में बदलाव किया है। काउंसलिंग की रिवाइज्ड यानी संशोधित तारीखों के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन की सुविधा मंगलवार 27 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे राउंड-2 रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

दरअसल, राउंड-2 काउंसलिंग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 जनवरी दोपहर 12 बजे तक का वक्त है। हालांकि, पेमेंट की सुविधा दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी। कैंडिडेट्स को राउंड-2 नीट एसएस 2022 काउंसलिंग के लिए अपनी पसंद की सीट अलॉटमेंट (Seat Allotment for NEET SS 2022 Round-2 Counselling) करने और उसे लॉक करने की भी सुविधा मिलेगी। 

Latest Videos

5 हजार रुपए नॉन रिफंडेबल और दो लाख सिक्योरिटी मनी तैयार रखें 
नीट एसएस 2022 राउंड-2 काउंसलिंग (NEET SS 2022 Round-2 Counselling) डिटेल प्रॉसेस के तहत पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। नीट एसएस 2022 राउंड 2022 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर किया जा सकता है। काउंसलिंग प्रॉसेस में शामिल होने के लिए NEET SS 2022 Exam पास करना जरूरी है। नीट एसएस 2022 काउंसलिंग में आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को पांच हजार रुपए (रुपए 5000/-) का नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन जमा करना होगा। यही नहीं, उन्हें दो लाख रुपए (रुपए 200000/-) की सिक्योरिटी डिपॉजिट मनी भी देनी होगी, जो सीट अलॉट नहीं होने पर वापस कर दी जाएगी। 

चाहें जितने विकल्प भरें..इसकी कोई सीमा नहीं 
अपने मनपसंद विकल्पों को भरने के लिए कैंडिडेट्स को मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रजिस्टर्ड अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार वरीयता के घटते क्रम (decreasing order of preference) के आधार पर उन कोर्स और कॉलेज का चयन करें, जिनके लिए वे आवेदन देना चाहते हैं। वरीयता फॉर्म में विकल्प की कोई सीमा नहीं है और उम्मीदवार चाहे जितने विकल्प भर सकते हैं। उम्मीदवारों को उनके द्वारा घोषित की गई और पसंद के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी। वहीं, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) राउंड 2 काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम (Seat Allotment Result) पीडीएफ फॉरमेट में अपलोड करेगी। 

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें  

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।