
करियर डेस्क : आईटी सेक्टर में बड़ी खबर सामने आ रही है। एलएंडटी इंफोटेक (L&T Infotech) और माइंडट्री (Mindtree) के मर्जर को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। 14 नवंबर से एक यूनिट के तौर पर काम शुरू हो गया है। मार्केट कैप के हिसाब से यह भारत की 5वीं सबसे बड़ी IT फर्म बन गई है। वहीं, रेवेन्यू के हिसाब से बात करें तो यह देश की 6वीं सबसे बड़ी फर्म बन जाएगी। दोनों फर्मों का विलय भारतीय आईटी सेक्टर में सबसे बड़े विलय में से एक है। मर्जर के बाद जॉइंट यूनिट को LTIMindtree के नाम से जाना जाएगा। एक्सपर्ट का मानना है कि दोनों के एक होने के बाद बड़े पैमाने पर आउटसोर्सिंग कॉन्ट्रैक्ट्स मिलेंगे, जिससे आगे बढ़ने के ढेर सारे अवसर मिल सकेंगे।
2026 तक LTIMindtree का लक्ष्य
एलएंडटी ग्रुप के चेयरमैन एएम नाइक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई और बेंगलुरु दोनों बेंच की तरफ से इस मर्जर को हरी झंडी मिल गई है। उन्होंने बताया कि विलय के बाद कंपनी का लक्ष्य 2026 तक ग्रुप के कुल कारोबार का 25 प्रतिशत आईटी सेवाओं में विस्तार का है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बड़ी डील्स की उम्मीद भी जताई जा रही है। अगले पांच साल में LTIMindtree का विकास दर दोहरे अंक में होने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका फर्म अगले 2 से 3 साल में आईटी सेवाएं बाजार कैपिटल में करीब 40 प्रतिशत का योगदान दे सकती है।
कंपनी का वर्किंग प्लान
एलएंडटी सॉफ्टवेयर की दो यूनिट्स के मर्जर का ऐलान इसी साल 6 मई को किया गया था। इस विलय के बाद एलएंडटी लिमिटेड के पास अब एलटीआई का 68.73 प्रतिशत शेयर है। वहीं, माइंडट्री के जो भी शेयर होल्डर हैं, उन्हें हर 100 माइंडट्री शेयर्स के लिए 73 LTI शेयर्स के अनुपात में एलटीआई के शेयर डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे। 30 सितंबर 2022 तक दोनों कंपनियों के पास मिलाकर कुल 89,271 कर्मचारी थे। अब जब दोनों एक हो रहे हैं तब वे कैसे वर्क करेंगे इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। दोनों कंपनियों का मैनेजमेंट इस पर एक प्लान तैयार कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
डिजिटल स्किल्स से बनाएं बेहतर करियर : सोशल मीडिया के जमाने में ट्रेंडी, मिलती है मनचाही सैलरी
Career Tips : जॉब में चाहते हैं मनचाहा प्रमोशन, अपनाएं ये टिप्स, जल्दी-जल्दी इंक्रीमेंट भी होगा
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi