'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे मोदी, MyGov ऐप पर लॉन्च हो रहे कंपटीशन के जरिये स्टूडेंट्स हो सकेंगे शामिल

बोर्ड एग्जाम में बैठ रहे स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाने, उन्हें जिंदगी में सफलता हासिल करने के तौर-तरीके सिखाने और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने का नजरिया दिखाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मार्च के बाद कभी भी स्टूडेंट्स से 'परीक्षा पर चर्चा' कर सकते हैं। इससे पहले मोदी  MyGov ऐप पर स्टूडेंट्स के लिए एक कंपटीशन लॉन्च करने जा रहे हैं। मोदी इसी कंपटीशन के जरिये ही स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों-शिक्षकों से संवाद करेंगे।
 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 मार्च के बाद कभी भी संभवत: तीसरे या चौथे सप्ताह में बोर्ड एग्जाम में बैठ रहे स्टूडेंट्स, उनके शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे। 'परीक्षा पर चर्चा' नाम से होने जा रहे इस संवाद के जरिये मोदी स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन करेंगे। कोरोनाकाल में पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसे में यह संवाद काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। मोदी स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाते हुए उनके अंदर से एग्जाम का डर दूर करेंगे। वे टेंशन मुक्त एग्जाम के भी टिप्स देंगे।

कंपटीशन के जरिये शामिल हो सकते हैं स्टूडेंट्स
परीक्षा पर चर्चा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स के लिए एक कंपटीशन आयोजित किया जा रहा है। यह कंपटीशन   MyGov ऐप पर लॉन्च हो रहा है। इसी के जरिये  ही स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक-शिक्षक संवाद में शामिल हो सकते हैं। यह चर्चा ऑनलाइन आयोजित होगी। यह चर्चा सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई परीक्षा 2021 की घोषणा कर दी है। कक्षा 10 और 12वीं के लिए यह परीक्षा 4 मई से शुरू होगी। अन्य राज्यों के बोर्ड एग्जाम की भी तारीखें आ चुकी हैं। मोदी 2018 के बाद से लगातार स्टूडेंट्स से चर्चा करते आ रहे हैं।

Latest Videos

 

मोदी ने स्टूडेंट्स को बताया एग्जाम वॉरियर
मोदी ने परीक्षा पर चर्चा से संबंधित जानकारी देने ट़्वीट किया है। मोदी ने कहा कि परीक्षा पर चर्चा-2021 इस बार पूरी तरह से ऑनलाइन और पूरी दुनिया के छात्रों के लिए खुला है। आइए, हम एक मुस्कान के साथ और बिना तनाव के परीक्षा में शामिल हों।

As our brave #ExamWarriors start padding up for their exams, ‘Pariksha Pe Charcha 2021’ returns, this time fully online and open to students all over the world. Come, let us appear for the exams with a smile and without stress! #PPC2021https://t.co/dsjq8y879s

 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने परीक्षा पर चर्चा के संबंध में वीडियो ट्वीट किया है।

 

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह