फरवरी में होंगी एमपी में बोर्ड परीक्षा, छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड

Published : Jan 25, 2022, 08:23 AM IST
फरवरी में होंगी एमपी में बोर्ड परीक्षा, छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड

सार

मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एडमिट कार्ड में गलतियां होने पर छात्र 31 जनवरी 2022 तक संशोधित कर सकेंगे। 31 जनवरी के बाद किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड में सुधार नहीं किया जाएगा। 

करियर डेस्क. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड जल्द जारी कर सकता है। बता दें कि एमपी बोर्ड एग्जाम 2022 की डेटशीट जारी कर दी गई है। एमपी बोर्ड हाईस्कूल कक्षा 10वीं और हायर सेकंडरी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2022 और 17 फरवरी 2022 से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने डेटशीट को लेकर जारी नोटिस में कहा है कि सभी परीक्षाएं दिन के 10 बजे से दोपहर 01 बजे के बीच होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कल यानि कि 25 जनवरी को 10वीं-12वीं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड (MPBSE Admit Card 2022) जारी होने के बाद छात्र  MPBSE की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

मध्यप्रदेश बोर्ड (MP Board) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एडमिट कार्ड में गलतियां होने पर छात्र 31 जनवरी 2022 तक संशोधित कर सकेंगे। 31 जनवरी के बाद किसी भी छात्र के एडमिट कार्ड में सुधार नहीं किया जाएगा। 

छात्र कैसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर छात्र अपनी पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
  • लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड आपके सामने होगा अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

डेटशीट जारी
कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MPBSE) ने एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीखें जारी कर दी थी। फरवरी महीने 17 और 18 फरवरी 2022 से मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से होगी। मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 28 जनवरी, 2022 तक और कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से 31 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें- Schools Re opening : यूपी, MP, बिहार, पंजाब समेत किस राज्य में कब तक बंद रहेंगे स्कूल, जानें, क्या है तैयारी

Republic Day 2022: पहली बार कब मनाया गया था गणतंत्र दिवस, जानें रिपब्लिक डे से जुड़े हर सवाल का जवाब

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

ट्रेन का हॉर्न vs शेर की दहाड़: कौन ज्यादा दूर तक सुनाई देती है, जवाब जान दंग रह जाएंगे
CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद