बीटेक कर रही थी मध्यप्रदेश की ये बेटी, गूगल ने बुलाया, मुश्किल परीक्षा पास की; मिलेगा अब ये ओहदा

गूगल दुनिया की पांच सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में काम मिल पाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन काबिलियत हो तो कंपनियां आपके दरवाजे पर खुद दस्तक देती हैं। 

नई दिल्ली. गूगल ने हाल ही में मध्य प्रदेश की एक इंजीनियरिंग की छात्रा को अपनी सलाहकार के पद पर रखा है। कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही लड़की को अचानक कैंपस सेलेक्शन में ये नौकरी मिली है।

गूगल दुनिया की पांच सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में काम मिल पाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन काबिलियत हो तो कंपनियां आपके दरवाजे पर खुद दस्तक देती हैं। राघौगढ़ की जेपी यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट अपर्णा दुबे को भी गूगल में नौकरी का ऑफर मिला है। 

Latest Videos

यूनिवर्सिटी से सेलेक्ट होने वाली एकमात्र छात्रा

अपर्णा दुबे फिलहाल वहां से बीटेक (कंप्यूटर साइंस) की पढ़ाई कर रही हैं। वह गुना से हैं, उन्होंने स्कूल की पढ़ाई शहर के कॉन्वेंट से की है। यूनिवर्सिटी में कैंपस सिलेक्शन के दौरान अपर्णा को गूगल ने यह ऑफर दिया। उन्हें यह ऑफर लिखित परीक्षा और चार राउंड के इंटरव्यू पास करने के बाद मिला है। पूरे मध्यप्रदेश से गूगल ने दो लोगों को चुना जाना था लेकिन गूगल का ऑफर पाने वाली वह यूनिवर्सिटी की एकमात्र छात्रा हैं। 

गूगल देता है कर्मचारियों को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं

सीताराम कालोनी में रहने वाली अपर्णा के पिता का नाम नरेंद्र दुबे और वंदना दुबे है। उन्हें गूगल में तकनीकी सलाहकार के तौर पर चुना गया है। गूगल कंपनी की सुविधाएं भी कर्मचारियों को लिए बहुत आकर्षक हैं। अमेरिका में Google कर्मचारियों को डेथ बेनेफिट मिलता है, जो इस बात की गारंटी देता है कि कर्मचारी के जीवित पति या पत्नी को अगले दशक तक हर साल उनके वेतन का 50% राशि मिलेगी। ऐसे में बीटेक छात्रा के सेलेक्शन से उनके पूरे परिवार में खुशी की लहर है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग