इसके लिए छात्र 13 मार्च 2022 तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। प्रदेश के करीब 250 स्कूलों में 9वीं क्लास के लिए एडमिशन ले सकते हैं। 8वीं पास या 8वीं की परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
करियर डेस्क. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने राज्य के एक्सीलेंस व मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 2022 के आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट बढ़ा दी है। राज्य के मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इसके लिए छात्र 13 मार्च 2022 तक अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। प्रदेश के करीब 250 स्कूलों में 9वीं क्लास के लिए एडमिशन ले सकते हैं। 8वीं पास या 8वीं की परीक्षा में शामिल हो चुके छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 27 मार्च को होगी। पहले यह परीक्षा 13 मार्च को होने वाली थी लेकिन अब इशकी डेट बढ़ा दी गई है। ऐसे में छात्रों के पास अप्लाई करने का एख मौका और है।
कैसे करें अप्लाई
प्रदेश के 201 मॉडल स्कूल और 43 एक्सीलेंस स्कूल में छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।
इसके लिए छात्र को एमपी ऑनलाइन पर जाकर राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
छात्र को अपने पंसद का स्कूल और जिले का नाम लिखना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क के रूप में प्रत्येक छात्र को 100 रुपए जमा कराने होंगे।
क्यों बढ़ाई गई डेट
मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा ने बताया कि अब तक करीब 82 हजार छात्र आवेदन कर चुके हैं। अब दोबारा से तारीख बढ़ाई गई है, इस योजना से सीएम राइज के करीब 56 स्कूलों को अलग कर दिया गया था। उसके लिए पहले ही कई छात्र आवेदन कर चुके थे। इस कारण तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया, ताकि सभी इच्छुक छात्र आवेदन कर सकें।
योग्यता एवं मापदंड
परीक्षा में प्रवेश की पात्रता: एक्सीलेंस/मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा 20२2 में भाग लेने के लिए विद्यार्थी ने 8वीं कक्षा पास कर ली हो या 8वीं कक्षा में अध्ययनरत हो।
विद्यालय में प्रवेश की योग्यता: चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है तद्नुसार सभी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार कर उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
आरक्षण: शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व दिव्यांगों को आरक्षण जिलेवार प्रदान किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें- NIOS प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कब से हैं एग्जाम