
करियर डेस्क. MPPSC Mains Admit Card 2019: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 (MP PCS Main) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
जो कैंडिडेट्स एमपी पीएससी मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आयोग की आधिकारिक साइट mppsc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
कैंडिडेट्स को एमपी पीसीएस मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए खुद का रोल नंबर/ एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड /डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता पड़ेगी। जिसके उपयोग से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें।
एमपी मुख्य परीक्षा तारीखें 2019
एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड 21 मार्च, 2021 तक डाउनलोड कर सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 21 मार्च से 26 मार्च, 2021 तक किया जाएगा।
ये कैंडिडेट्स शामिल होंगें- एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019
मुख्य परीक्षा में उन्हीं कैंडिडेट्स को शामिल किया जाएगा जिन्होंने एमपी राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा को क्वालीफाई किया था। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 52 जिला मुख्यालयों पर बनाए गए कई परीक्षा केंद्रों पर 12 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी जिसका रिजल्ट 21 दिसंबर, 2020 को घोषित किया गया था। इस भर्ती के माध्यम से कुल 571 रिक्त पद भरे जाने हैं।
मुख्य परीक्षा के लिए जरूरी डॉक्यूमेंटस
एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटोयुक्त आईडी भी साथ ले जानी होगी। अन्यथा, परीक्षार्थी को मेंस एग्जाम में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
MP PCS Mains Admit Card 2019: ऐसे करें डाउनलोड
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi