ऐसे अभ्यर्थी जो आयुष विभाग में नौकरी करना चाहते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 07 नवंबर 2020 तक सबमिट कर सकते हैं।
करियर डेस्क. MPPSC Recruitment 2020: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन हेतु विभिन्न विषयों के लेक्चरर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
ऐसे अभ्यर्थी जो आयुष विभाग में नौकरी करना चाहते हैं वे अपना ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 07 नवंबर 2020 तक सबमिट कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिस के लिए क्लिक करें
रिक्तियों की कुल संख्या: 95 पद
महत्वपूर्ण तारीखें:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 08-10-2020 दोपहर 12:00 बजे से.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 07-11-2020 रात्रि 12:00 बजे तक.
आयोग कार्यालय में अभिलेखों सहित आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 16-11-2020 है।
ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु तारीख- 13-10-2020 से 09-11-2020 तक (प्रति त्रुटि सुधार सत्र 50/-रुपये त्रुटि सुधार शुल्क का भुगतान करके).
पदों का विवरण:
आयुष विभाग में लेक्चरर हेतु कुल- 95 पद
पात्रता विवरण:
शैक्षिक योग्यता: लेक्चरर पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सम्बंधित विषय में एम.डी. की उपाधि धारण करना अनिवार्य है।
आयु सीमा: ऐसे अभ्यर्थी जिन्होने 01-01-2021 के आधार पर अपनी 21 साल की आयु पूरी कर लिया हो लेकिन 40 साल की आयु पूरी न किया हो आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे।
नोट- अभ्यर्थी को अधिकतम आयु सीमा में छूट मध्य प्रदेश सरकार के जारी किए गए गाइड लाइन के मुताबिक प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क: मध्य प्रदेश के मूल निवासी एससी / एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250/-रुपये जबकि बाकी अन्य सभी श्रेणी तथा मध्य प्रदेश के बाहर के निवासी अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क 500/-रुपये तय किया गया है।
नोट- उपरोक्त शुल्क के अलावा 40/-रुपये (जीएसटी सहित) पोर्टल शुल्क देय होगा।
चयन प्रक्रिया: लेक्चरर के पदों पर पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन: लेक्चरर के इन पदों पर सिर्फ ऑनलाइन मोड में किए गए आवेदन ही मान्य किए जाएंगे।
महत्वपूर्ण लिंक्स: इस नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।