कोरोना के संकट में इस नंबर पर दिव्यांगों को मिलेगी सही जानकारी, 500 लोगों को फ्री में बांटा जा रहा है भोजन

इस सेवा के साथ 15 विशेषज्ञों की एक टीम को जोड़ा गया है, जो कोविड से प्रभावित और क्वारेंटाइन में रहने वाले दिव्यांग जनों के लिए पोषण, खाने की आदतों, प्राकृतिक उपचार और स्वच्छता के तरीकों पर जानकारी देंगे।

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2021 10:29 AM IST

उदयपुर. कोरोना वायरस के खिलाफ 1 मई को दिव्यांग जनों की सहायता करने के लिए स्वयंसेवी संगठन नारायण सेवा संस्थान ने टोल फ्री नंबर की शुरुआत की।  स्वयंसेवी संगठन नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने 24x7 टोल फ्री नंबर 1800-309-1111 जारी किए हैं। कोविड के कारण उत्पन्न विकट परिस्थितियों के बीच अस्पतालों में  बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी और यहां तक कि रोकथाम के लिए बुनियादी आवश्यकताओं की कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है।

किसलिए हुई शुरुआत
कोरोना के संकट में दिव्यांग जनों को सटीक और प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए नारायण सेवा संस्थान ने टोल फ्री नंबर की शुरुआत की है। इस सेवा के साथ 15 विशेषज्ञों की एक टीम को जोड़ा गया है, जो कोविड से प्रभावित और क्वारेंटाइन में रहने वाले दिव्यांग जनों के लिए पोषण, खाने की आदतों, प्राकृतिक उपचार और स्वच्छता के तरीकों पर जानकारी देंगे। साथ ही, यह टीम कोविड से संबंधित विस्तृत जानकारी और इससे बचने के उपायों के बारे में भी दिव्यांग जनों को जानकारी मुहैया कराएगी।

Latest Videos

अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, 'हमने दिव्यांग जनों के लिए टोल-फ्री सेवा 1800 3091111 शुरू की है, जो 24x7 चालू रहेगी। इन मुश्किल घड़ियों में कोविड के बारे में सटीक और प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराने और उन्हें जागरूक करने के लिहाज से यह सेवा शुरू की गई है, ताकि किसी तरह की घबराहट और चिंताएं नहीं फैले। हमारे पास 15 विशेषज्ञों की एक टीम होगी, जो हमारे एनएसएस मित्र से परामर्श करेंगे जो इन विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में मुफ्त परामर्श देंगे। एनएसएस मित्र टीम उन सभी दिव्यांग जनों को मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श देने का काम कर रही है जो उन्हें कॉल कर रहे हैं। इसके लिए यह टीम उदयपुर, राजस्थान में दो शिफ्टों में काम कर रही है।'

इस बीच, संस्थान उदयपुर में प्रतिदिन लगभग 500 लोगों को मुफ्त भोजन वितरित कर रहा है। कर्फ्यू की स्थिति में एनएसएस का लक्ष्य खाद्य वितरण के माध्यम से राज्य के लोगों की सेवा करना है और इस महामारी को आगे और बढ़ने से रोकने की दिशा में तथा इससे बचने के लिए नि:शुल्क परामर्श देना है। एनएसएस टीम ने पिछले लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों, जरूरतमंदों और दिव्यांग जनों के बीच 154120 मुफ्त भोजन राशन किट और 77005 मास्क वितरित किए थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।