NTA ने जारी की UGC- NET समेत 7 एंट्रेंस एग्जाम की तारीख, 6 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होंगी परीक्षाएं

अलावा, एनटीए ने 29 अगस्त को होने वाली AIAGPET परीक्षा स्थगित कर 28 सितंबर को आयोजित करने का फैसला किया है। इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड सभी परीक्षाओं के शुरू होने से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 8:19 AM IST / Updated: Aug 21 2020, 02:04 PM IST

करियर डेस्क.  देशभर में कोरोना की वजह से जारी परीक्षा के विरोध के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC- NET, IGNOU OPENMAT और PhD, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा और ICAR AIEEA परीक्षा सहित विभिन्न परीक्षाओं की नई तारीख जारी कर दी है। NTA की वेबसाइट पर जाकर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।

जारी शेड्यूल के मुताबिक यूजीसी नेट 16 से 25 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 6 सितंबर से आयोजित की जाएगी। NTA ने कुल 7 परीक्षाओं की तारीख जारी की है।

Latest Videos

परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

6 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच होगी परीक्षा

इन सभी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 6 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच किया जाना है। हालांकि, एजेंसी ICAR AIEEA 2020 प्रवेश परीक्षा की तारीख की जल्द ही घोषणा करेगी।

इसके अलावा, एनटीए ने 29 अगस्त को होने वाली AIAGPET परीक्षा स्थगित कर 28 सितंबर को आयोजित करने का फैसला किया है। इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड सभी परीक्षाओं के शुरू होने से 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

मई और जून में होनी थी परीक्षा

एनटीए ने शुरुआत में इन परीक्षाओं को मई और जून के महीनों में निर्धारित किया था, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण इन सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले NTA ने JEE Main और NEET UG परीक्षाओं की तारीखें भी जारी कर दी थीं। जिसके बाद अब JEE मेन्स 1 से 6 सितंबर और NEET UG 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। यहां क्लिक कर डाउनलोड कर लें पीडीएफ।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील