फ्रेशर्स के लिए नौकरी: बिना एक्सपीरियंस मिलेगी जॉब, पैकेज होगी 7.5 लाख

Published : Oct 10, 2022, 05:36 PM IST
फ्रेशर्स के लिए नौकरी: बिना एक्सपीरियंस मिलेगी जॉब, पैकेज होगी 7.5 लाख

सार

प्रेशर्स के लिए कई कंपनियों में शानदार जॉब अपॉर्च्युनिटी है। बिना एक्सपीरियंस वालों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। फाइनल तौर पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सालाना मोटा पैकेज दिया जाएगा। जॉब लोकेशन मुंबई, गुड़गांव, नोएडा और भारत के अन्य शहर हैं। 

करियर डेस्क : कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो चुकी है और अब जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौके आए हैं। कई कंपनियों में फ्रेशर्स (Jobs for Freshers) के लिए जॉब अपॉर्च्युनिटी है। जिसका पैकेज 7 लाख से भी ऊपर है। अगर आप भी फ्रेशर हैं, कोई एक्सपीरियंस नहीं रखते तो इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन जॉब के बारें में जहां बिना किसी अनुभव के अच्छी सौलरी मिल रही है और वैकेंसी भी निकली है।

Technical Writer I At BookMyShow
टेक्निकल राइटर आई एट बुक शो में 3 साल सालाना पैकेज पर जॉब निकली है। मुंबई में पोस्टिंग होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 है। इस जब में आर्किटेक्चर डायग्राम, एपीआई डॉक्यूमेंट, वीकली और मंथली ट्रैकर्स के साथ इंजीनियरिंग रिपोर्ट को अपडेट करना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Business Analyst At Monester India
अगर आप फ्रेशर हैं तो नोएडा में आपके लिए जॉब अपॉर्च्युनिटी है। आवेदन की आखिरी तारीख 6 नवंबर, 2022 है। फाइनल तौर पर चयनित उम्मीदवारों को चार लाख रुपए सालाना का पैकेज मिलेगा। इस जॉब में मार्केटिंग स्ट्रेटजी के डेवलपमेंट और Funnel को काम पर रखने के लिए कंपनी की हेल्प करनी है।

Inside Sales Specialist At Skill-Lync
 चेन्नई, दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद में नौकरी का शानदार मौका आया है। Inside Sales Specialist At Skill-Lync ने सालाना पैकेज 7.5 लाख पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 2 नवंबर, 2022 है। चयनित उम्मीदवारों को नए सेल्स के अवसरों की पहचान करने, इन बॉन्ड और आउट बॉन्ड कॉल्स को संभालने का काम करना है।

Manager Operations At Septanove Technologies Private Limited 
 गुड़गांव में फ्रेशर्स के लिए नौकरी का मौका आया है। कर्मचारियों के ऑनलाइन पोर्टल का मैनेज करने, वेंडर मैनेजमेंट, अकाउंटिंग के पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन की आखिरी तारीख 6 नवंबर, 2022 है। चयनित उम्मीदवारों को 2 लाख रुपए से 2.4 लाख रुपए का पैकेज दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें
छप्पड़फाड़ सरकारी नौकरी: 15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, 10वीं पास से ग्रेजुएट तक करें अप्लाई

विप्रो, इंफोसिस और टेक महिंद्रा ने ऑफर लेटर देने के बाद फ्रेशर्स को नहीं दी जॉब, कैंसिल की हायरिंग

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग
BMC Result 2026: कौन चलाता है मुंबई? मेयर या कोई और