10 दिसंबर को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि AIQ मेडिकल सीटों में OBC को 27% और EWS छात्रों को 10% आरक्षण का मामला SC में लंबित है और 6 जनवरी, 2022 को सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगी।
करियर डेस्क. देशभर के लाखों छात्र NEET काउंसलिंग-2021 की तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि NEET अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) काउंसलिंग जनवरी 2022 में शुरू हो जाएगी। 10 दिसंबर को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि AIQ मेडिकल सीटों में OBC को 27% और EWS छात्रों को 10% आरक्षण का मामला SC में लंबित है और 6 जनवरी, 2022 को सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगी। उम्मीद है कि नीट काउंसलिंग 2021 मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शुरू होगी।
गौरतलब है कि एमसीसी ने नीट पीजी और एनईईटी यूजी काउंसलिंग में भी कुछ बदलाव किए हैं और एमसीसी के मुताबिक इन बदलावों को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से लागू किया जाएगा। एमसीसी द्वारा लागू किए गए परिवर्तनों में चार राउंड में काउंसलिंग आयोजित करना और सीट अपग्रेडेशन प्रक्रिया में बदलाव शामिल हैं। एमसीसी ने घोषणा की है कि यूजी और पीजी मेडिकल और डेंटल दोनों सीटों के लिए काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी। ये हैं एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड।
आवश्यक दस्तावेज़
कैंडिडेट्स को पंजीकरण के समय कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान मूल प्रतियां ले जानी होंगी। आइए जानते हैं कि कैंडिडेट्स को नीट काउंसलिंग में कौन-कौन से दस्तावेज लेकर जाने होंगे।
अक्टूबर में होनी थी कांउसलिंग
NEET परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, NEET PG Result 2021 की घोषणा के बाद, परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों की काउंसलिंग प्रक्रिया 24 से 29 अक्टूबर तक होनी थी। देश भर में NEET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लगभग 50,000 छात्र अदालत के उस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद काउंसलिंग शुरू की जा सकेगी। इस मामले पर अगली सुनवाई 06 जनवरी 2022 को होनी है।
इसे भी पढ़ें- Job Alert: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के कैंडिडेट्स के लिए सरकारी नौकरी, ESIC ने निकाली बंपर वैकेंसी
UGC NET: तीसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट्स ऐसे करें डाउनलोड