NEET NTA Result 2022 Declared: आ गया नीट का रिजल्ट, राजस्थान की तनिष्का 1st, दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा 2nd

इस बार नीट यूजी के लिए कुल 18 लाख 72 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। देश के 497 शहरों और विदेशों में 14 शहरों में एंट्रेंस एग्जाम के लिए 3,570 केंद्र बनाए गए थे। पहली बार 11 में से 7 ट्रांसजेंडर्स ने भी इस परीक्षा को पास किया है।

करियर डेस्क : देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG 2022) का रिजल्ट (NEET NTA Result 2022) जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 सितंबर, 2022 देर शाम नतीजों की घोषणा कर दी है। इस बार नीट यूजी में कुल 9 लाख 93 हजार 69 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान की तनिष्का को 1st और दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को 2nd रैंक मिली है। 

How To Check NEET UG Result 2022 

Latest Videos

NEET UG 2022 Toppers
रैंक 1- तनिष्का (राजस्थान)
रैंक 2- वत्स आशीष बत्रा (दिल्ली)
रैंक 3- ऋषिकेश नागभूषण गंगुले (कर्नाटक)
रैंक 4- रुचा पावाशे (कर्नाटक)
रैंक 5- एराबेली सिद्धार्थ राव    (तेलंगाना)

कब हुआ था एंट्रेंस एग्जाम
एनटीए की तरफ से इस बार 17 जुलाई, 2022 को नीट की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एनटीए ने कुछ सेंटर पर दोबारा से परीक्षा का आयोजन कराया। जो कि 4 सितंबर, 2022 को आयोजित किया गया।

कैसा था एग्जाम पैटर्न
इस बार नीट यूजी की परीक्षा में जो पेपर छात्रों को मिला था उसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री के अलावा बायोलॉजी जिसमें बॉटनी और जूलॉजी भी शामिल है विषय से प्रश्न आए थे। हर सब्जेक्ट में दो भाग थे। सेक्शन ए में 35 और सेक्शन बी में 15 सवाल पूछे गए थे। सेक्शन बी के 15 क्वेश्चन में से सिर्फ 10 का ही आंसर देना था।

इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022: दिल्ली एम्स समेत इन सरकारी कॉलेज में पिछले साल का कट-ऑफ

इन मेडिकल कॉलेज में पढ़ना बेहद है सस्ता, NEET रिजल्ट से पहले देखें पूरी लिस्ट


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara