
करियर डेस्क : देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट (NEET UG 2022) का रिजल्ट (NEET NTA Result 2022) जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 सितंबर, 2022 देर शाम नतीजों की घोषणा कर दी है। इस बार नीट यूजी में कुल 9 लाख 93 हजार 69 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान की तनिष्का को 1st और दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को 2nd रैंक मिली है।
How To Check NEET UG Result 2022
NEET UG 2022 Toppers
रैंक 1- तनिष्का (राजस्थान)
रैंक 2- वत्स आशीष बत्रा (दिल्ली)
रैंक 3- ऋषिकेश नागभूषण गंगुले (कर्नाटक)
रैंक 4- रुचा पावाशे (कर्नाटक)
रैंक 5- एराबेली सिद्धार्थ राव (तेलंगाना)
कब हुआ था एंट्रेंस एग्जाम
एनटीए की तरफ से इस बार 17 जुलाई, 2022 को नीट की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए हैं। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एनटीए ने कुछ सेंटर पर दोबारा से परीक्षा का आयोजन कराया। जो कि 4 सितंबर, 2022 को आयोजित किया गया।
कैसा था एग्जाम पैटर्न
इस बार नीट यूजी की परीक्षा में जो पेपर छात्रों को मिला था उसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री के अलावा बायोलॉजी जिसमें बॉटनी और जूलॉजी भी शामिल है विषय से प्रश्न आए थे। हर सब्जेक्ट में दो भाग थे। सेक्शन ए में 35 और सेक्शन बी में 15 सवाल पूछे गए थे। सेक्शन बी के 15 क्वेश्चन में से सिर्फ 10 का ही आंसर देना था।
इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022: दिल्ली एम्स समेत इन सरकारी कॉलेज में पिछले साल का कट-ऑफ
इन मेडिकल कॉलेज में पढ़ना बेहद है सस्ता, NEET रिजल्ट से पहले देखें पूरी लिस्ट
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi