NEET PG 2023 Registration: आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 यानी आज दोपहर 3 बजे से 25 जनवरी 2023 की रात 11 बजकर 55 मिनट तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसे आयोजित करेगी।
एजुकेशन डेस्क। NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज, 5 जनवरी 2023 से नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस एग्जाम-पोस्ट ग्रेजुएट-2023 (NEET-PG 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा। वहीं, परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसे आयोजित करेगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार National Testing Agency (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ntaboard.edu.in पर इससे जुड़ी गाइडलाइंस, एप्लिकेशन और दूसरी डिटेल देखी जा सकती है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से NEET-PG 2023 के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, NBEMS 5 मार्च 2023 को मास्टर ऑफ सर्जरी यानी MS, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन यानी MD और पोस्ट ग्रेजुएट तथा डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए NEET-PG 2023 आयोजित करेगा।
कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन, कौन से डाक्यूमेंट जरूरी
जो इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस एग्जाम-पोस्ट ग्रेजुएट 2023 में शामिल होना चाहते हैं, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस स्ट्रक्चर, एग्जाम शेड्यूल और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इन्फरमेशन ब्रोशर देख सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 यानी आज दोपहर 3 बजे से 25 जनवरी 2023 की रात 11 बजकर 55 मिनट तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। यही नहीं, इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से जारी मान्यता प्राप्त फाइनल या स्थायी एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्मीदवार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या राज्य चिकित्सा परिषद की ओर से जारी फाइनल या स्थायी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी जारी कर सकते हैं।
क्या है परीक्षा का शेड्यूल, पास हुए तो कहां मिलेगा एडमिशन
बता दें कि NEET PG 2023 परीक्षा 5 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी और रिजल्ट 31 मार्च 2023 को घोषित किया जाएगा। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में MD, MS या पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। इनमें एम्स, पीजीआईएमईआर, निमहांस, एससीटीआईएमएसटी और जिपमर भी शामिल हैं। इससे पहले NBEMS ने NEET PG 2023 परीक्षा के लिए एक अस्थायी शेड्यूल जारी किया था। इस टेंपरेरी यानी अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, NEET PG 2023 परीक्षा 5 मार्च 2023 को और फेलोशिप इन नेशनल बोर्ड (FNB) एग्जिट परीक्षा फरवरी या मार्च 2023 में आयोजित होने वाली थी, जबकि DNB या DrNB फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा- दिसंबर 2022 फरवरी मार्च या अप्रैल 2023 में निर्धारित किया गया था।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें