NEET PG: कैंडिडेट्स के लिए कौन-कौन से दस्तावेज हैं जरूरी, 4 राउंड में होगी काउंसलिंग

Published : Jan 09, 2022, 03:00 PM IST
NEET PG: कैंडिडेट्स के लिए कौन-कौन से दस्तावेज हैं जरूरी,  4 राउंड में होगी काउंसलिंग

सार

एमसीसी ने घोषणा की है कि यूजी और पीजी मेडिकल और डेंटल दोनों सीटों के लिए काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी। 

करियर डेस्क. देशभर के लाखों  छात्रों के लिए खुशखबरी है। NEET काउंसलिंग-2021 की तारीख की घोषणा कर दी गई है। केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि 12 जनवरी से नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू होगी। बता दें कि एमसीसी ने नीट पीजी और एनईईटी यूजी काउंसलिंग में भी कुछ बदलाव किए हैं और एमसीसी के मुताबिक इन बदलावों को शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से लागू किया जाएगा। एमसीसी द्वारा लागू किए गए परिवर्तनों में चार राउंड में काउंसलिंग आयोजित करना और सीट अपग्रेडेशन प्रक्रिया में बदलाव शामिल हैं।

एमसीसी ने घोषणा की है कि यूजी और पीजी मेडिकल और डेंटल दोनों सीटों के लिए काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जाएगी। ये हैं एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड। नीट कांउसलिंग की तैयारी कर रहे छात्रों को यह जान लेना चाहिए की 12 जनवरी से शुरू हो रही नीट पीजी कांउसलिंग के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट जरूरी हैं। 

2021 में महत्वपूर्ण बदलाव
1. अखिल भारतीय कोटा की सीटों पर नीट काउंसलिंग 4 राउंड एआईक्यू राउंड-1, एआईक्यू राउंड-2, एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी के अनुसार होगी।
2. दो राउंड के बाद बची हुई सीटों को एआईक्यू मॉपअप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वैकेंसी से भरा जाएगा।
3. नए (फ्रेश) पंजीयन की सुविधा केवल पहले तीन राउंड में दी जाएगी। 
4. सीट अपग्रेड का मौका केवल पहले राउंड में मिलेगा।
5. जिन उम्मीदवारों ने दो राउंड या इसके बाद की काउंसलिंग में सीट ज्वाइन कर ली है, उन्हें सीट छोड़ने या अगली काउंसलिंग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़
कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन के समय कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान मूल प्रतियां ले जानी होंगी। आइए जानते हैं कि कैंडिडेट्स को नीट काउंसलिंग में कौन-कौन से दस्तावेज लेकर जाने होंगे। 

  • नीट 2021 एडमिट कार्ड
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति
  • नीट का स्कोर कार्ड
  • राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र
  • एचएससी (कक्षा 12) की मार्कसीट
  • आयु प्रमाण के लिए एसएससी (कक्षा 10) प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

इसे भी पढ़ें- NEET PG: सुप्रीम कोर्ट ने इस सेशन के लिए दी 27 फीसदी OBC आरक्षण को मंजूरी, EWS भी रहेगा बरकरार

UPPSC लेक्चरर भर्ती 2020 मेंस परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई, 10 जनवरी को बंद हो जाएगी प्रोसेस

PREV

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम