कोरोना संकट के बीच NEET PG का एंट्रेंस एग्जाम, छात्रों के लिए जारी होगा कोविड ई-पास, गाइडलाइन जारी

कोरोना संक्रमण के कारण देश के कई राज्यों ने पाबंदियां लगा दी हैं। जबकि कई जिलों में लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। छात्रों को परीक्षा सेंटर में आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। वो अपना एटमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा सेंटर में पहुंच सकते हैं। 

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 18 अप्रैल को होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE)ने इस बार परीक्षा के सेंटर बढ़ा दिए हैं। ऐसा कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसलिए किया गया है। गाइडलाइन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

255 शहरों में होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन में बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। देश के 255 शहरों में परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार NBEकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर गाइडलाइंस देख सकते हैं।

Latest Videos

गाइडलाइन में क्या-क्या है
कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड के साथ ही एक कोविड ई-पास भी जारी किया है, जिससे परीक्षा के दौरान यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
परीक्षा केंद्रों पर भीड़ से बचने के लिए कैंडिडेट्स को रिपोर्टिंग का अलग –अलग समय दिया जाएगा।
सभी छात्रों को परीक्षा केन्द्र में कब पहुंचना है इसके लिए ईमेल और एसएमएस भेजा जाएगा।
परीक्षा केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
छात्र अपने साथ केवल एडमिट कार्ड और प्रवेश संबंधी डॉक्यूमेंट ले जा सकेंगे।
परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को एक फेस शील्ड, एक फेस मास्क और 5 हैंड सैनिटाइजर पाउच दिए जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी