आज जारी होगा NTA NEET 2020 रिजल्ट, सभी छात्र यहां आसान टिप्स से कर सकेंगे चेक

Published : Oct 16, 2020, 10:56 AM IST
आज जारी होगा NTA NEET 2020 रिजल्ट, सभी छात्र यहां आसान टिप्स से कर सकेंगे चेक

सार

आपको बता दें कि इसके पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि NEET का रिजल्ट 12 अक्टूबर 2020 को जारी किया जाएगा। लेकिन कोविड -19 प्रभावित स्टूडेंट्स को नीट परीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक मौका देने का निर्देश दिया।  

करियर डेस्क.  NEET Result 2020 date time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज 16 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा {NEET} का परिणाम जारी करेगी। नीट यूजी 2020 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। 

सभी परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

4 बजे जारी होगा रिजल्ट

यह रिजल्ट आज किसी भी समय जारी किया जा सकता है। शिक्षामंत्री ने पिछले दिनों ट्वीट कर बताया था कि नीट का रिजल्ट 16 अक्टूबर 2020 को जारी किया जायेगा। उन्होंने यह बताया कि नीट का रिजल्ट किस समय जारी किया जाएगा। रिजल्ट शाम 4 बजे जारी होगा।

आपको बता दें कि इसके पहले यह उम्मीद जताई जा रही थी कि NEET का रिजल्ट 12 अक्टूबर 2020 को जारी किया जाएगा। लेकिन कोविड -19 प्रभावित स्टूडेंट्स को नीट परीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक मौका देने का निर्देश दिया।

इन स्टूडेंट्स की नीट परीक्षा 14 अक्टूबर को कराने की इजाजत दे दी। इस कारण नीट यूजी -2020 परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर 2020 को घोषित करने का निर्णय लिया गया।

ऐसे में 14 अक्टूबर को उन स्टूडेंट्स की परीक्षा ली गई जो कोरोना संक्रमित व कन्टेनमेंट जोन में रहने के कारण 13 सितंबर 2020 को नीट परीक्षा में नहीं बैठ सके थे। 14 अक्टूबर 2020 को नीट परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 188 थी।

नीट रिजल्ट के बाद 85 फीसदी मेडिकल और डेंटल सीटों पर दाखिले के लिए नीट काउंसलिंग आयोजित करने को लेकर स्टेट वाइज मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। परीक्षार्थी आल इंडिया कोटा की 15 फीसदी और राज्य कोटा की 85 फीसदी सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगें।

ऐसे चेक कर सकेंगे: NEET Results 2020

  • ऑफिशियल वेबसाइट nic.in पर जाएं।
  • NEET UG Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद जो नया पेज खुलेगा उस पर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर व अन्य डिटेल्स डालकर सबमिट करें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

PREV

Recommended Stories

Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब
CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स