NEET UG 2022 Answer Key: नीट आंसर-की और ओएमआर शीट जारी, ऐसे करें ऑब्जेक्शन

छात्र जिन सवालों पर ऑब्जेक्शन उठाएंगे, उन्हें प्रति सवाल के हिसाब से 2022 रुपए फीस देना होगा। बिना भुगतान आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट साथ-साथ जारी किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2022 3:25 PM IST / Updated: Aug 31 2022, 09:06 PM IST

करियर डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार देर शाम नीट-2022 की आंसर-की (NEET UG 2022 Answer Key) और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की और ओएमआर शीट चेक कर सकते हैं। एनटीए की तरफ से कैंडिडेट्स को नीट आंसर की पर ऑब्जेक्शन का मौका भी दिया गया है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कैंडिडेट आंसर-की चेक कर सकते हैं...

How To Download NEET Answer Key 2022

आंसर-की 2022 पर ऑब्जेक्शन
अगर किसी उम्मीदवार को नीट आंसर-की के किसी सवाल पर कोई आपत्ति है तो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे दर्ज करा सकेंगे। प्रति सवाल से हिसाब से उन्हें 200 रुपए फीस जमा करनी पड़ेगी। इस आपत्ति की एक्सपर्ट समीक्षा करेंगे और इसके बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

इस तरह दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

4 सितंबर को 6 केंद्र पर परीक्षा
बता दें कि 4 सितंबर, 2022 को एनटीए 6 केंद्रों पर दोबारा से नीट परीक्षा की परीक्षा का आयोजन करेगा। पिछले महीने केरल को कोल्लम के एक परीक्षा केंद्र पर कथित तौर पर इनरवियर उतरवाने के मामले में पीड़ित छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगी और दोबारा से पेपर देंगी।

इसे भी पढ़ें
NEET PG 2022 BIG Updates: अब 1 सितंबर से नहीं होगी नीट पीजी की काउंसलिंग, जानें क्या है नई डेट

10वीं बाद मेडिकल फील्ड में करियर : जानें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स और टॉप कॉलेज

 

Share this article
click me!