CUET UG 2022: कब जारी होंगे रिजल्ट, कितना तगड़ा है कॉम्पटिशन, जानें हर सवाल का जवाब

6 चरणों में आयोजित देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा के आखिरी दिन 1 लाख 40 हजार 559 उम्मीदवार पेपर देने पहुंचे। टेक्निकल समस्या के चलते झारखंड के एक एग्जाम सेंटर पर 103 उम्मीदवारों की परीक्षा रद्द भी की गई है। इनकी परीक्षा किसी नई तारीख पर आयोजित होगी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2022 1:23 PM IST

करियर डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से पहली बार आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) अब खत्म हो गया है। अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए जल्द ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। लेकिन इससे पहले एनटीए इस परीक्षा का आंसर-की जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्कोर के अनुसार उम्मीदवारों को अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में एडमिशन दिया जाएगा। परीक्षा खत्म होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस बार सीयूईटी में कितने छात्र शामिल हुए, कॉम्पटिशन कितना तगड़ा है और कब तक रिजल्ट जारी होगा? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब...

किस चरण में कितने उम्मीदवार
छात्रों की ज्यादा संख्या की वजह से कॉम्पटिशन तगड़ा माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे ज्यादा एडमिशन के आवेदन दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए आए हैं। हर फेज में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए हैं। आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या 14 लाख से ज्यादा थी लेकिन सिर्फ 60 प्रतिशत ही इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। दिल्ली रीजन में सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया है। इनकी संख्या 80 प्रतिशत के आसपास है। 

किस चरण में कितने उम्मीदवार
पहला चरण-  2.49 लाख कैंडिडेट्स
दूसरा चरण-  1.91 लाख कैंडिडेट्स
तीसरा चरण- 1.91 लाख उम्मीदवार
चौधा चरण-   3.72 लाख अभ्यर्थी
पांचवा चरण- 2.01 लाख उम्मीदवार
छठा चरण-   2.86 लाख कैंडिडेट्स

कब जारी होंगे रिजल्ट
अब अगर आंसर-की और रिजल्ट की बात की जाए तो इसको लेकर मीडिया की जो खबरें आ रही हैं, उनके मुताबिक सितंबर के पहले सप्ताह में एनटीए आंसर-की जारी कर सकता है। इसके बाद उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करा सकेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट (CUET UG Result 2022 Date) साथ-साथ जारी किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी हो सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी भी तारीख की जानकारी नहीं दी गई है। 

इसे भी पढ़ें
CUET के छात्रों की पहली पसंद है यह यूनिवर्सिटी, एडमिशन के लिए हाई होगा कॉम्पटिशन

इन डॉक्यूमेंट्स के बिना नहीं मिलेगा Delhi University में एडमिशन, फटाफट कर लें रेडी

Share this article
click me!