NEET UG 2022: जानें कब से होगी काउंसलिंग की शुरुआत, कितने नंबर पर मिल जाएगा सरकारी कॉलेज!

इस साल नीट यूजी की परीक्षा में 9 लाख 93 हजार 69 पास हुए हैं। एग्जाम क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना है। कई कैंडिडेट्स के मन में सवाल है कि कितने मार्क्स पर सरकारी कॉलेज मिल सकता है? यहां देखें..

करियर डेस्क : नीट यूजी (NEET UG 2022) का रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग (NEET UG Counselling 2022) का इंतजार है। 7 सितंबर, 2022 को नतीजों का ऐलान किया गया था। इस साल अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। परीक्षा में राजस्‍थान की तनिष्‍का को पहली रैंक मिली है। उन्होंने कुल 720 में से 715 मार्क्स प्राप्त किए हैं। इस साल जनरल कैटेगरी का कट-ऑफ 715 से 117 तक है, जबकि रिजर्व कैटेगरी का कट-ऑफ 116-93 है। आइए जानते हैं कब तक हो सकती है काउंसलिंग और कितने नंबर पर मिल सकता है सरकारी कॉलेज...

NEET UG Counselling 2022 Date
नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, सितंबर आखिरी या अक्‍टूबर के पहले हफ्ते तक ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए काउंसलिंग की शुरुआत हो सकती है। काउंसलिंग की तारीख मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी। इसके बाद स्‍टेट कोटा की सीटों के लिए अलग-अलग राज्‍य में काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न होगी। 

Latest Videos

कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज
नीट क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट्स के मन में सबसे बड़ा सवाल जो है, वह यह कि क्या उन्हें सरकारी कॉलेज मिलेगा? तो हम आपको बता रहे हैं वो टेंटेटिव स्कोर, जिस पर गवर्नमेंट कॉलेज आसानी से मिल सकता है। दरअसल एक्सपर्ट की माने तो इस साल सभी कैटेगरी का कट-ऑफ नीचे आया है। अगर जनरल कैटैगरी के किसी भी उम्मीदवार का नंबर 620 के ऊपर है तो उसे ऑल इंडिया कोटे के तहत सरकारी कॉलेज मिल सकता है, वहीं स्टेट लेवल के सरकारी कॉलेज के लिए कम से कम 585-590 का स्कोर हो सकता है। जनरल की तरह ओबीसी को भी उतने ही मार्क्स पर सरकारी कॉलेज मिल सकते हैं। वहीं, एससी-एसटी के लिए 445 से 450 से ऊपर के ही स्कोर की जरुरत हो सकती है। पिछले साल की बात करें तो जनरल का कट-ऑफ 710-138 था, तब राज्‍यों में सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए 615 से 640 नंबर की दरकार रही थी। 

इसे भी पढ़ें
NEET UG Counselling 2022: आ गई नीट यूजी काउंसलिंग की डेट, जानें कब से शुरू होगी प्रॉसेस

NEET नहीं कर सके पास तो न करें चिंता: मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के और भी है ऑप्शन


 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग