NEET UG 2022 : जानिए किस सिटी में है आपका एग्जाम सेंटर, कब आएगा एडमिट कार्ड

बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एग्जाम को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। पिछले साल पास न होने वाले नीट के छात्रों का कहना है कि उन्हें तैयारी के लिए एक साल का भी समय नहीं मिल पाया है। ऐसे में वे परीक्षा कैसे देंगे? इसलिए कम से कम एक महीने के लिए परीक्षा स्थगित की जाए। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2022 10:33 AM IST

करियर डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) के लिए परीक्षा केंद्रों के शहरों की लिस्ट जारी कर दी है। 
मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट्स राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से उम्मीदवार परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह एडमिट कार्ड नहीं है
एनटीए की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि NEET UG 2022 के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उनकी एग्जाम सिटी का सूचना है। एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर अलग से जारी किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी इसे प्रवेश पत्र न माने।

Latest Videos

कब है NEET UG 2022 एग्जाम
NTA की ओर से 17 जुलाई 2022 को देशभर के कई शहरों में NEET UG 2022 का आयोजन होगा। परीक्षा एक पाली में होगी। इसका समय दोपहर 2 बजे से लेकर 5.20 बजे तक है। यह एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित होगी। जिसमें इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को देश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।

NEET UG 2022 एग्जाम सिटी लिस्ट डाउनलोड करें
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
होम पेज पर दिखाई दे रहे Candidate Activity के सेक्शन में जाएं
इसके बाद Advance Intimation of Examination City for NEET(UG)-2022 का लिंक दिखाई देगा
इस लिंक पर क्लिक करें, आईडी और पासवर्ड के सबमिट कर लॉगिन करें
आपकी स्क्रीन पर एग्जाम सिटी लेटर आ जाएगा
इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट निकाल लें

क्या है NEET UG एग्जाम
NEET UG प्रवेश परीक्षा के जरिए देशभर में मेडिकल और डेंटल कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। इस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को ही एडमिशन का मौका मिलता है। इस परीक्षा के जरिए छात्र किसी निजी या सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस या बीडीएस जैसे कोर्स में एडमिशन लेते हैं। परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स लाने होते हैं। इसके बाद एडमिशन प्रक्रिया होती है।

इसे भी पढ़ें
नीट परीक्षा में बस कुछ दिन शेष, पेपर से ठीक पहले इन जरूरी टॉपिक्स के रिव‍ीजन से एग्जाम होगा क्रैक !

'JUSTICE for NEET UG' का कितना होगा असर, मेडिकल स्टूडेंट्स आखिर क्यों चाहते हैं स्थगित हो एग्जाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts