सार
NEET UG प्रवेश परीक्षा के जरिए देशभर में मेडिकल और डेंटल कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। इस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को ही एडमिशन का मौका मिलता है। इस परीक्षा के जरिए छात्र किसी निजी या सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस या बीडीएस जैसे कोर्स में एडमिशन लेते हैं।
करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट (NEET UG 2022) एग्जाम में अब गिने-चुने ही दिन बचे हैं। परीक्षा को स्थगित करने की मांग जोर पकड़ रही है। हालांकि अभी तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की तरफ से परीक्षा के स्थगन को लेकर कोई भी सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि 17 जुलाई को देशभर में बनाए गए एग्जाम सेंटर्स पर ऑफलाइन मोड पर यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के सामने अब कम दिन का ही समय बचा है। अब उन्हें स्ट्रैटजी के साथ पढ़ाई करनी होगी ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा और जरूरी टॉपिक्स कवर हो सके। आइए आपको बताते हैं जरूरी टॉपिक्स जिनके रिवीजन से आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं।
नोट्स पर फोकस करें
मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के पास अब रिवीजन का ही मौका बचा है। एक्सपर्ट भी सलाह दे रहे हैं कि स्टूडेंट्स नए टॉपिक को पढ़ने की बजाय, अब तक जो पढ़ा है, उस पर ही फोकस करें। अपने नोट्स को रिवाइज करें। मजबूत टॉपिक्स पर पकड़ बनाने ज्यादा फोकस करें। अगर किसी कोचिंग के स्टडी मटीरियल से पढ़ाई कर रहे हैं तो उसपर भी ध्यान दें। कम समय में तीनों फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी की तैयारी के लिए अलग-अलग समय निर्धारित कर लें। उसी के हिसाब से रिवीजन स्टार्ट करें।
इन टॉपिक्स से पूछे जा सकते हैं सवाल
फिजिक्स में महत्वपूर्ण टॉपिक्स
न्यूटन के सिद्धांत (Newton Laws System)
कण और घूर्णन गति (Particles and Rotation Motion)
आधुनिक भौतिकी और अर्धचालक उपकरण (Modern Physics and Semiconductor Devices)
चुंबकत्व और पदार्थ (Magnetism and Matter)
करंट-इलेक्ट्रिसिटी (Current Electricity)
कैमेस्ट्री से नीट में 45 सवाल, सबसे इंपॉर्टेंट टॉपिक्स
S and P block elements
D and F block elements
रासायनिक गतिकी (Chemical Kinetics), Equilibrium
कैमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर (Chemical Bonding and Molecular Structure)
NEET में बायोलॉजी का वेटेज ज्यादा
वंशानुक्रम और भिन्नता का सिद्धांत (The Principle of Inheritance and Variation)
मानव प्रजनन (Human Reproduction)
कोशिका (Cell), शारीरिक स्वाथ्य या मानव स्वास्थ्य (Human Health), रोग-प्रतिरोध (Disease)
पादप जगत (Plant Kingdom),जंतु जगत (Animal Kingdom), पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem)
इसे भी पढ़ें
70 हजार अतिरिक्त पदों पर भर्ती करेगा SSC, जानिए कब आएगी वैकेंसी, कब होंगे एग्जाम
12वीं के बाद दें करियर को उड़ान : मार्क्स कम हैं तो न हो निराश, इन सरकारी नौकरियों में मिलेगी शानदार सैलरी