NEET Counselling 2021: इस बार काउंसलिंग में होंगे ये 6 बड़े बदलाव, कैंडिडेट्स यहां पढ़ें गाइडलाइन

Published : Dec 20, 2021, 12:23 PM IST
NEET Counselling 2021: इस बार काउंसलिंग में होंगे ये 6 बड़े बदलाव, कैंडिडेट्स यहां पढ़ें गाइडलाइन

सार

MCC 50 प्रतिशत PG सीटों और 15 प्रतिशत UG सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है जो सेंट्रल पूल के अंतर्गत आती हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जदाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

करियर डेस्क. ऑल इंडिया कोटा (AIQ) मेडिकल सीटों के लिए NEET UG और PG Counselling 2021 चार राउंड में आयोजित की जाएगी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है। MCC 50 प्रतिशत PG सीटों और 15 प्रतिशत UG सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करता है जो सेंट्रल पूल के अंतर्गत आती हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।  

नीट ऑल इंडिया कोटा सीट्स एडमिशन के लिए इस बार नीट काउंसलिंग में 6 बड़े बदलाव किए गए हैं। आरक्षण के नए नियमों की भी जानकारी दी गई है।

  • नीट 2021 काउंसलिंग की प्रक्रिया इस बार चार राउंड्स में पूरी की जाएगी- राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड।
  • पहले नीट ऑल इंडिया कोटा काउंसलिंग राउंड 2 के बाद खाली सीट्स राज्यों को वापस कर दी जाती थीं।
  • नीट काउंसलिंग 2021 फ्रेश रजिस्ट्रेशन करने का मौका एआईक्यू राउंड 1, राउंड 2 और मॉप-अप राउंड में मिलेगा। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए नए रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे।
  • सीट अपग्रेड करने और फ्री एग्जिट का विकल्प सिर्फ पहले राउंड में ही दिया जाएगा।
  • जो कैंडिडेट्स राउंड 2 या इसके बाद की काउंसलिंग में उन्हें आवंटित की गई सीट ज्वाइन कर लेंगे, उन्हें इससे रिजाइन करने का विकल्प नहीं दिया जाएगा।
  • एमसीसी द्वारा जारी दूसरे नोटिस के अनुसार, नीट यूजी काउंसलिंग 2021 और नीट पीजी काउंसलिंग 2021 में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण और 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण के नियम इसी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू करने की जानकारी दी गई है।

NEET PG काउंसलिंग के माध्यम से कैंडिडेट्स को मास्टर ऑफ सर्जरी और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन जैसे पोस्‍ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में प्रवेश मिलता है। बहुत से राज्यों ने मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है। इन मेरिट लिस्ट में चुने गए कैंडिडेट्स को 85 प्रतिशत राज्य कोटे के तहत MBBS और BDS सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं।

नीट यूजी काउंसलिंग तारीखों पर फिलहाल कोई ऐलान नहीं
भले ही एमसीसी द्वारा नीट यूजी 2021 काउंसलिंग को लेकर नोटिस में चरणों के बारे में सूचना दी गयी है, लेकिन कमेटी द्वारा इन चरणों के शुरू होने के तारीखों की घोषणा नहीं की गयी है। ऐसे में कैंडिडेट्स नीट काउंसलिंग 2021 शेड्यूल के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

इसे भी पढ़ें- UP के प्राइमरी स्कूलों में भी लागू होगा Happiness Curriculum, जानें इस कोर्स से बच्चों को क्या होगा फायदा

Karnataka PGCET Result: कर्नाटक पोस्ट ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट घोषित, ऐसे दिखें स्कोरकोर्ड

PREV

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब
UPSC Interview GK 2025: रविवार को छुट्टी क्यों मिलती है?