NEET UG प्रवेश परीक्षा के जरिए देशभर में मेडिकल और डेंटल कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। इस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को ही एडमिशन का मौका मिलता है। इस परीक्षा के जरिए छात्र प्राइवेट या गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस या बीडीएस जैसे कोर्स में एडमिशन लेते हैं।
करियर डेस्क : मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाला एंट्रेंस एग्जाम नीट 17 जुलाई को होने जा रहा है लेकिन अब तक एडमिट कार्ड (NEET UG Admit Card 2022) जारी नहीं किया गया है। अब परीक्षा में सिर्फ एक हफ्ते का वक्त बचा है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगी। करीब 18 लाख कैंडिडेट्स को राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र का इंतजार है।
कब है NEET UG 2022 एग्जाम
NTA की ओर से 17 जुलाई 2022 को देशभर 546 और भारत के बाहर 14 शहरों में NEET UG 2022 का आयोजन होगा। परीक्षा एक पाली में होगी। इसका समय दोपहर 2 बजे से लेकर 5.20 बजे तक है। यह एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित होगी। जिसमें इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू हैं। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को देश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।
एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप हो चुकी है जारी
बता दें कि एनटीए ने 28 जून को ही नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप भी जारी कर दिया था। जिससे उम्मीदवारों के पहले से ही परीक्षा के शहर की जानकारी हो, कि उनका एग्जाम सेंटर कहां है। अगर किसी भी स्टूडेंट्स को एग्जाम सिटी को लेकर किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो वह एनटीए की हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर मदद ले सकता है। इसके अलावा neet@nta.ac.in पर ई-मेल के जरिए भी हेल्प मिलेगी।
इस बार हाई जा सकता है कट ऑफ
बता दें कि इस बार नीट यूजी की परीक्षा में करीब 18 लाख कैंडिडेट्स बैठने जा रहे हैं। यह संख्या पिछले साल आवेदन से करीब ढ़ाई लाख ज्यादा है। जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स एग्जाम अपीयर होंगे तो नीट की कटऑफ भी हाई जा सकती है।
How to Download NEET UG 2022 Admit Card
इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022 : जानिए किस सिटी में है आपका एग्जाम सेंटर, कब आएगा एडमिट कार्ड
NEET UG Exam 2022: 17 जुलाई को नीट एग्जाम, यहां मिलेगा आपके हर सवालों का जवाब