Job Interview Tips: कहीं इस वजह से तो बार-बार इंटरव्यू में नहीं हो रहे रिजेक्ट, इस तरह खुद को बनाएं परफेक्ट

कई लोग काफी टैलेंडेट होते हैं। उनके पास अच्छी खासी डिग्री होती है। लेकिन जब वे इंटरव्यू फेस करते हैं, तो उसमें सफल नहीं हो पाते। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि कुछ ऐसी गलतियां होती हैं, जिससे बार-बार दोहराया जाता है। इन्हें दूर कर आप रिजेक्ट होने से बच सकते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2022 10:25 AM IST

करियर डेस्क : कई बार नौकरी के लिए इंटरव्यू (Job Interview) देते वक्त छोटी-छोटी गलतियां रिजेक्शन का कारण बन जाती हैं। जिसके चलते कड़ी मेहनत और तमाम तैयारियों के बावजूद आप सेलेक्ट नहीं हो पाते। इसका मतलब आप इंटरव्यू लेने वाले शख्स को इंप्रेस नहीं कर पा रहे हैं, कहीं न कहीं आप ऐसी चूक कर रहे हैं, जिसे समझ नहीं पा रहे हैं।  ऐसे में आपकी कौन सी मिस्टेक बार-बार आपके रिजेक्शन की वजह बन रही है। उसको समझना चाहिए और उसे दूर कर करियर को आगे बढ़ाना चाहिए। अगर आपको ये कारण नहीं समझ आ रहे तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इसका पता लगा सकते हैं और कमियों को दूर कर (Career Tips) सफलता पा सकते हैं...

रिज्यूम हो बेहतर
अगर आप किसी संस्थान में जॉब करना चाहते हैं तो सबसे पहली जरुरत है, आपको अपना रिज्यूमे बेहतर बनाना चाहिए। क्योंकि यही आपका पहला इंप्रेशन बनाता है। नौकरी पाने की सबसे पहला स्टेप आपका रिज्यूमे ही होता है। इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले आपको जॉब प्रोफाइल के मुताबिक अपना रिज्यूमे अपडेट कर लेना चाहिए। आपकी सीवी में इसी प्रोफाइल के मुताबिक स्किल्स होने चाहिए। 

आपका अप्रोच आएगा काम
कभी-कभी कंपनी में ऐसे एम्प्लॉई को सबसे पहले प्रॉयरिटी देती है, जिसके रिलेशन सीनियर्स और जूनियर्स से काफी अच्छे हो। ऐसे कैंडिडेट्स जिसके रिश्ते सबसे अच्छे हों। इसका मतलब यह होता है कि कंपनी चाहती है कि आपका अपने फील्ड में अप्रोच या कनेक्शन दूसरे से बेहतर हो ताकि यह उस कंपनी के काम आए और ऑफिस का माहौल भी बना रहे। इसलिए आपको इसपर भी फोकस करना चाहिए।

एटिकेट्स, कॉन्फिडेंस और खुद पर फोकस
अगर आप किसी भी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं या उसे देने जा रहे हैं तो पढ़ाई-लिखाई  या प्रोफाइल से जुड़े सवाल के अलावा आपको खुद पर फोकस करना चाहिए। आपके आसपास क्या हो रहा है, इसकी जानकारी होनी चाहिए। आपका तौर-तरीका और कॉन्फिडेंस भी काफी इंप्रेस करता है। अगर आप हड़बड़ी करते हैं या नर्वस होते हों तो आपको इन कमियों से बचना चाहिए, क्योंकि भले ही आप कितने भी स्किल्ड क्यों न हो, लेकिन ये कमियां आपको इंटरव्यू से रिजेक्ट करवा देता है।

इसे भी पढ़ें
Career Guidance: मेकअप आर्टिस्ट बन चमकाएं करियर, पैसों की नहीं होगी कमी, जानें कहां-कहां है डिमांड

पढ़ाई में नहीं लगता मन तो 12वीं के बाद यहां बना सकते हैं करियर, कमाई के साथ मिलेगा बेहतर ऑप्शन

Share this article
click me!