JEE Main 2022 Session 2: अब तक नहीं किया जेईई सेशन 2 का रजिस्ट्रेशन तो फटाफट करें, बस कुछ घंटे और बचें

NTA की तरफ से कैंडिडेट्स को जेईई मेन 2022 सेशन-2 में रजिस्ट्रेशन का दोबारा मौका दिया गया था। रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें।

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2022 7:54 AM IST

करियर डेस्क :  जेईई मेन 2022 सेशन 2 परीक्षा (JEE Main 2022 Session 2 Exam) का रजिस्ट्रेशन अब तक न कर पाने वाले स्टूडें के पास बस कुछ घंटे का वक्त ही बचा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी 9 जुलाई, 2022 की रात 11 बजे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। रात 11:50 बजे तक फीस जमा की जा सकेगी। बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडे्टस को जेईई मेन सीजन-2 में रजिस्ट्रेशन करने का दोबारा मौका दिया गया था। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 जून, 2022 थी। 21 जुलाई से 30 जुलाई तक जेईई मेन सेशन 2 के एग्जाम होंगे।
 
इन तरह करें JEE Main 2022 Session 2 Registration

समस्या आने पर यहां मदद लें
अगर किसी भी स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो वे एनटीए के नोटिफिकेशन में दिए गए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000/011-69227700 पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स वेबसाइट jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर भी अपनी प्रॉब्लम का सल्यूशन पा सकते हैं।

JEE Main 2022 Session 2 Registration Fees
रजिस्ट्रेशन करने जा रहे स्टूडेंट्स को बता दें कि सेशन-2 के रजिस्ट्रेशन में जनरल कैंडिडेट के लिए आवेदन फीस 600 रुपए है। महिला कैंडिडेट, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर के कैंडिडेट्स के लिए 325 रुपए फीस है। वहीं, अगर कोई फॉरेन के स्टूडेंट अप्लाई करते हैं तो उन्हें 3,000 रुपए फीस देने पड़ेंगे। विदेशी महिला, थर्ड जेंडर के लिए 1500 रुपए फीस रखी गई है।

इसे भी पढ़ें
JEE Main 2022 Session 2: जेईई मेंस सेशन 2 में एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन का मौका, दोबारा खोली गई विंडो

IIT में एडमिशन लेने वाले स्टूडेट्स के लिए खुशखबरी, JEE Exam की जरूरत नहीं

Share this article
click me!