सार
मेकअप इंडस्ट्री ग्लैमरस इंडस्ट्री मानी जाती है। अगर आपके पास अच्छी स्किल्स है और बेहतर काम करते हैं तो आप इस फील्ड में अपने करियर को बहुत आगे तक ले जा सकते हैं। यह फील्ड क्रिएटिव होने के साथ ही करियर के हिसाब से काफी अट्रैक्टिव भी है।
करियर डेस्क : अगर आप मेकअप इंडस्ट्री में करियर (Career Options in Makeup Industry) की तलाश कर रहे हैं तो यह एक ऐसा फील्ड है जहां दूसरों को सुंदर बनाकर आप अपना भविष्य चमका सकते हैं। मेकअप इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां जॉब भी है और आप खुद का बिजनेस कर दूसरों को भी नौकरी दे सकते हैं। इस वक्त कई स्टेट बोर्ड के रिजल्ट आ गए हैं। 12वीं पास कई युवा की यह फिल़्ड पहली पसंद होती है। भले ही इस क्षेत्र को थोड़ा अटपटा जरुर माना जाता है लेकिन बतौर करियर यह बेहतर विकल्प है।
मेकअफ इंडस्ट्री की डिमांड बढ़ रही है
आजकल हर कोई अट्रैक्टिव बनना चाहता है। एंटरटेनमेंट से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक एक मेकअप आर्टिस्ट की जबरदस्त मांग है। यह दिनों-दिन बढ़ती भी जा रही है। क्रिएटिव फील्ड होने के चलते यहां करियर ऑप्शन भी एक नहीं ढेरों हैं। यही कारण है कि मेकअप एजुकेशन अब करिअर तलाशने का एक माध्यम बन गया है। आए दिन ब्यूटी इंडस्ट्री में काम करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ग्लैमरस होती दुनिया में यह फील्ड काफी अट्रैक्टिव मानी जाने लगी है।
हर दिन कुछ नया करने का मौक
मेकअप इंडस्ट्री में हर दिन बहुत कुछ बदल रहा है। फैशन के साथ ब्यूटी टिप्स भी बदलती जा रही है। इसलिए जो भी ब्यूटी प्रोफेशनल्स हैं, वे अपनी स्किल और वर्किंग स्टाइल को शानदार बना नेम, फेम और काफी पैसे कमा सकते हैं। बस उनको कुछ नया देने की जरुत है। देश ही नहीं दुनिया में भी इस इंडस्ट्री में प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में खुद को अपग्रेड रखने वाला इस फील्ड में ऊंचाईयों तक पहुंच सकता है।
खुद का बिजनेस कर अच्छी-खासी कमाई
ब्यूटी इंडस्ट्री इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि यूथ इसके प्रति आकर्षित हो रहा है। स्किल सिखाने कई तरह के संस्थान खुल गए हैं। मेकअप इंडस्ट्री में खुद का बिजनेस कर आप रोजगार दे सकते हैं। इस सेक्टर में संभावनाएं ही संभावनाएं हैं। अगर किसी के बास स्किल बेस्ड ट्रेनिंग और एजुकेशन है तो वह इस फील्ड में काफी कुछ कर सकता है।
ट्रेनिंग आएगा काम
जो भी इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स ऑफ ट्रेनिंग एंड एजुकेशन को समझना जरुरी है। क्योंकि इसी ट्रेंड को फॉलो कर आप जितना नयापन खुद के स्किल में लाएंगे, उतनी ही आपकी डिमांड बढ़ेगी। आप इस फील्ड में आने से पहले ब्यूटी मेकअप ट्रेनिंग ले सकते हैं। कई संस्थान इसको लेकर सर्टिफिकेट कोर्स भी कराते हैं। इससे आपको काफी हेल्प मिलेगी। सरकार की तरफ से भी चलाई जा रही स्किल डेवलपमेंट स्कीम के तहत आप इस तरह के कोर्स कर अपना करियर चमका सकते हैं।
यहां बना सकते हैं करियर
इस फील्ड में कई जगह करियर बना सकते हैं। अगर आप अपने काम में एक्सपर्ट हैं तो फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में हर महीने लाखों कमा सकते हैं। बड़े- बड़े एक्टर्स पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट रखते हैं। आप टीवी चैनल, प्रॉडक्शन हाउस, फैशन इंडस्ट्री में जॉब की तलाश कर सकते हैं। आप खुद का मेकअप का काम भी स्टार्ट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Career Guidance: खेती-किसानी में लगता है मन तो 12वीं के बाद एग्रीकल्चर में बना सकते हैं करियर
अगर सीखना चाहते हैं बासुंरी, तबला या सितार तो BHU दे रहा मौका, पार्ट टाइम करें डिप्लोमा