NEET UG Exam 2022: आखिरी पांच दिनों में इस तरह करें नीट एग्जाम की तैयारी, बड़े काम आएंगे ये टिप्स और ट्रिक्स

परीक्षा के आखिरी दिनों में जब स्टूडेंट्स के पास रिवीजन के लिए भी कम समय बचा है तो ऐसे में एग्जाम पास करना और सेलेक्ट होने के लिए एक बेहतर स्ट्रैटजी और सही प्लानिंग की जरुरत है। यहां अच्छी तैयारी के लिए कुछ टिप्स छात्रों को सफलता दिलाने में मदद कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2022 7:24 AM IST / Updated: Jul 12 2022, 02:15 PM IST

करियर डेस्क : मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पाने नीट यूजी की परीक्षा (NEET UG Exam 2022) में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के पास अब कुछ ही दिन बचे हैं। 17 जुलाई को देश के 497 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में एंट्रेंस एग्जाम होने जा रहा है। इस बार कॉम्पिटिशन भी काफी तगड़ी रहने वाली है और कट ऑफ भी हाई। इसका कारण है कि इस साल इस प्रवेश परीक्षा में करीब 18 लाख 72 हजार 341 कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। ऐसे में आखिरी समय में अगर आपकी स्ट्रैटजी अच्छी होगी तो एग्जाम पास करना आसान हो जाएगा। ऐसे में जब परीक्षा में सिर्फ पांच दिन का वक्त बचा है तो जानिए तैयारी के कुछ ऐसे टिप्स, जो आपके बड़े काम आ सकते हैं।

इंपॉर्टेंट टॉपिक्स पर फोकस
पेपर के लास्ट दिनों में छात्रों को ज्यादा से ज्यादा फोकस रिवीजन पर देना चाहिए। परीक्षा में पूछे जाने वाले इंपॉर्टेंट टॉपिक्स को सेलेक्ट करना चाहिए। इन्हीं टॉपिक्स का ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करना चाहिए। सभी टॉपिक के लिए समान रुप से अलग-अलग समय निर्धारित करें। इससे आप एग्जाम की एक अच्छी स्ट्रैटजी तैयार कर सकेंगे और परीक्षा पास कर पाएंगे।

ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें
अब चूंकि वक्त बहुत ही कम है ऐसे में तैयारी तो पूरी हो गई है लेकिन खुद का आंकलन भी जरुरी है और एग्जाम हॉल के मुताबिक खुद को तैयार करना भी। इसलिए जो भी स्टूडेंट्स इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करनी चाहिए। कम समय में अच्छी तैयारी के लिए यह एक बेहतर ऑप्शन माना जाता है। इससे आपके वीक टॉपिक और स्ट्रॉन्ग टॉपिक का पता चलता है, जिससे आपको तैयारी में काफी मदद मिलती है।

नोट्स को जरुर पढ़ें
नीट ही नहीं किसी भी परीक्षा के लास्ट मिनट रिवीजन के लिए नोट्स की इंपॉर्टेंस बढ़ जाती है। ये काफी हेल्प करते हैं। इसलिए स्टूडेंट्स को सला दी जाती है कि वे इन पांच दिनों में नोट्स को इग्नोर न करें और इन्हीं से ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें। नोट्स से टू द पॉइंट टॉपिक क्लीयर होगा और एग्जाम भी। 

टाइम टेबल बनाकर करें तैयारी
अगर आप तैयारी कर रहे हैं और रिवीजन भी लेकिन आपका शेड्यूल ठीक नहीं तो यह आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। इसलिए टाइम टेबल काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। हर जरुरी टॉपिक को टाइम टेबल के हिसाब से सेट करें और उसी के हिसा से स्टडी पर फोकस करें। जिससे हर सब्जेक्ट्स और हर टॉपिक कवर हो सके।

इसे भी पढ़ें
NEET UG 2022 Admit Card: नीट एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव, 5 आसान स्टेप में इस तरह करें डाउनलोड

NEET UG Exam 2022: 17 जुलाई को नीट एग्जाम, यहां मिलेगा आपके हर सवालों का जवाब

Share this article
click me!