जानें कैसा होता है NEET एग्जाम का पैटर्न, कितने नंबर की होती है परीक्षा, कितना जाता है कट ऑफ

इस बार नीट एग्जाम का कॉम्पटिशन हाई रह सकता है। 18 लाख 72 हजार 341 कैंडिडेट्स अलग-अलग मेडिकल यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में एडमिशन पाने एग्जाम में अपीयर होने जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार का कट ऑफ काफी ज्यादा हो सकता है।

करियर डेस्क : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट एग्जाम  ( NEET UG Exam 2022) 17 जुलाई को होने जा रहा है। इस बार 18 लाख 72 हजार 341 कैंडिडेट्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसलिए कॉम्पटिशन काफी हाई माना जा रहा है। डॉक्टर बनने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को फाइनल टच देने में जुटे हुए हैं। किसी भी तरह की चूक उनके सपनों पर पानी फेर सकता है। इसलिए एग्जाम से पहले उन्हें इस परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी की अपडेट होनी चाहिए, जैसे एग्जाम पैटर्न, मार्क्स और कट ऑफ..अगर अब तक आपने नहीं जाना तो यहां पढ़िए...

NEET UG Exam 2022 Pattern
नीट परीक्षा पैटर्न 2022 (NEET UG Exam 2022 Pattern) के अनुसार, एग्जाम में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी सब्जेक्ट्स से 200 क्वेश्चन पूछे जाते हैं। जिनमें से स्टूडेंट्स को 180 प्रश्नों के ही उत्तर देने होते हैं। यानी चारों सब्जेक्ट्स में 50-50 सवाल पूछे जाते हैं और 45-45 के ही जवाब देने होते हैं। नीट का क्वेश्चन पेपर दो सेक्शन में होता है। A और B...  सेक्शन A में 35 प्रश्न होते हैं, वहीं सेक्शन B में 15 प्रश्न।  सेक्शन बी के इन 15 सवालों में से कैंडिडेट्स को 10 सवालों के जवाब ही देने होते हैं।

Latest Videos

NEET UG Exam 2022 में निगेटिव मार्किंग
NEET UG Exam 2022 में निगेटिव मार्किंग भी होगी। इसका मतलब उम्मीदवार को हर सही जवाब के लिए चार अंक दिए जाएंगे, जबकि हर गलत जवाब पर उनका एक अंक काट लिया जाएगा। अगर कोई स्टूडेंट्स किसी प्रश्न को अटेंप्ट नहीं  करता है तब उसका कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

इन भाषाओं में होगा NEET UG Exam 2022
नीट परीक्षा इंग्लिश के अलावा हिंदी, बंगाली, गुजराती, असमिया, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू जैसी 12 भारतीय भाषाओं में होगी। आप किसी लोकल लैंग्वेज यानी क्षेत्रीय भाषा को तभी चुन सकते हैं, जब संबंधित स्टेट से एग्जाम दे रहे हों। यानी जैसे अगर आपको तमिल भाषा से एग्जाम देना है तो आपको तमिलनाडु का ही कोई एग्जाम सेंटर  चुनना होगा।

NEET एग्जाम मार्क्स, कट ऑफ
नीट एग्जाम का पेपर कुल 720 अंको का होता है। 200 सवालों में से 180 का जवाब देना पड़ता है। हर प्रश्न चार अंक का होता है, इस तरह 180 प्रश्नों का कुल अंक 720 होता है। अब अगर कट ऑफ की बात की जाए तो यह कोई निश्चित है मार्क्स नहीं है कि इतना लाकर ही पास हो सकते हैं। कट ऑफ हर साल घटता बढ़ता रहता है। फिर भी एक्सपर्ट बताते हैं कि जनरल कैंडिडेट्स को कुल 720 में से कम-से-कम 550-600 मार्क्स लाकर टॉप रैंक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पा सकता है। वहीं अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए OBC स्टूडेंट्स को 500-600 मार्क्स और SC/ST कैटेगरी के छात्रों को 450 से ज्यादा मार्क्स लाने होंगे।

इसे भी पढ़ें
NEET UG Exam 2022: आखिरी पांच दिनों में इस तरह करें नीट एग्जाम की तैयारी, बड़े काम आएंगे ये टिप्स और ट्रिक्स

NEET UG 2022 Admit Card: नीट एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव, 5 आसान स्टेप में इस तरह करें डाउनलोड

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina