NEET Postpone 2022: 17 जुलाई से ही होंगे नीट एग्जाम, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की परीक्षा टालने की मांग

देश के 497 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में नीट की परीक्षाएं आयोजित होंगी। 17 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 जुलाई, 2022 को ही जारी कर दिा गया है। इस बार परीक्षा में 18 लाख 72 हजार 341 उम्मीदवार शामिल होंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2022 10:13 AM IST / Updated: Jul 14 2022, 04:31 PM IST

करियर डेस्क : 17 जुलाई को होने जा रही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट एग्जाम (NEET UG Exam 2022) अपने समय पर होगी। दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने छात्रों की दलील को खारिज करते हुए परीक्षा को स्थगित करने से इनकार कर दिया है। उच्च न्यायालय के जस्टिस संजीव नरूला ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि याचिका में कोई दम ही नहीं है। इसलिए इसे खारिज किया जाता है। उनके इस स्टेटमेंट के बाद यह साफ हो गया है कि नीट यूजी की परीक्षा अपने तय समय पर ही आयोजित की जाएगी। 

दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
जस्टिस संजीव नरूला ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह गुमराह करने वाली याचिका है। अदालत याचिकाकर्ता के खिलाफ आदेश पारित करना चाहता था लेकिन वे छात्र हैं, इसलिए हम ऐसा नहीं कर रहे हैं लेकिन अगर ऐसी याचिकाएं दोबारा दायर की जाती हैं तो कोर्ट जुर्माना लगाने में जरा भी कोताही नहीं बरतेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को परीक्षा का तनाव है, सिर्फ इसलिए परीक्षा नहीं टाली जा सकती। इसे दूर करने के लिए उन्हें पढ़ाई करनी चाहिए। नीट यूजी 2022 परीक्षा को टालने की अन्य कारणों को विस्तार से बताने के लिए भी अदालत ने कहा है। 

Latest Videos

अब तक आप क्या कर रहे थे- हाईकोर्ट
नीट को स्थगित करने की मांग को लेकर याचिकाकर्ता ने अपनी दलील रखते हुए कहा कि अप्रैल के बाद में बोर्ड एग्जाम होने लगे, जो जून महीने तक होते रहें। इसके तुरंत बाद ही नीट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया। याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि 18 लाख कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, जिसमें से 17 सुसाइड कर चुके हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला, इसलिए तनाव बढ़ रहा है। इस पर हाईकोर्ट ने पूछा कि आत्महत्या के कारण कुछ और भी तो हो सकते हैं। जब एनटीए ने अप्रैल में ही एग्जाम शेड्यूल जारी किया था, उसके बाद से अब तक आप कर क्या रहे थे।

इसे भी पढ़ें
NEET UG Exam 2022: आखिरी पांच दिनों में इस तरह करें नीट एग्जाम की तैयारी, बड़े काम आएंगे ये टिप्स और ट्रिक्स

NEET UG 2022 Admit Card: नीट एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव, 5 आसान स्टेप में इस तरह करें डाउनलोड


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद