केंदीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) शुक्रवार यानी 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का रिजल्ट जारी करेगी।
करियर डेस्क. NEET UG Result 2020: नीट {यूजी} 2020 परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया जायेगा। जो कैंडिडेट्स नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकेंगें।
केंदीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) शुक्रवार यानी 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) का रिजल्ट जारी करेगी। रिजल्ट जारी होने की सही समय की सूचना बाद में जायेगी। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं भी दीं। सभी स्टूडेंट्स नतीजों की घोषणा होने के बाद ntaneet.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
14 अक्टूबर को होगी NEET 2020 परीक्षा, 16 को आएगा रिजल्ट
उम्मीद थी कि NEET का रिजल्ट 12 या 13 अक्टूबर को जारी कर दिया जायेगा परन्तु सोमवार अर्थात 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संक्रमित व कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले बच्चों को नीट परीक्षा देने की इजाजत दे दी। इसके बाद रिजल्ट जारी करने की नई तारीख तय की गई।
अब उन स्टूडेंट्स की जो कोरोना संक्रमित थे या जिनका घर कन्टेनमेंट जोन में था और वे 13 सितंबर को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, उनकी नीट परीक्षा अब 14 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी. उसके दो दिन बाद यानी 16 अक्टूबर को इसका रिजल्ट घोषित किया जायेगा।
13 सितंबर को हुई थी नीट यूजी 2020 परीक्षा
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2020 {NEET (UG)- 2020} को देशभर में बनाये गए परीक्षा केन्द्रों पर 13 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 85 से 90 फीसदी स्टूडेंट्स ने नीट परीक्षा में भाग लिया था।
नीट यूजी परीक्षा के लिए करीब 15.97 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में सफल घोषित होंगें उन्हें देश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में MBBS और BDS सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा।