देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति जल्द, HRD मिनिस्टर ने दी ये जानकारी

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव ने मंगलवार को यह जानकारी दी वहीं, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि नयी शिक्षा नीति से विश्व में भारत का गौरव स्थापित होगा
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2019 1:24 PM IST

नयी दिल्ली: नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति जल्दी ही जनता के सामने होगी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि नयी शिक्षा नीति से विश्व में भारत का गौरव स्थापित होगा।

उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद में आयोजित कार्यक्रम स्वच्छ कैंपस रैंकिंग 2019 को संबोधित करते हुए निशंक ने छात्रों से प्रतिदिन एक लीटर पानी बचाने की शपथ लेने और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में सचिव (उच्च शिक्षा) आर सुब्रमण्यन ने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति जल्द ही जनता के सामने होगी।

तीसरे स्वच्छता रैंकिंग कार्यक्रम (2019) में लगभग सात हजार उच्च शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया जिनमें से 52 को साफ और स्मार्ट परिसर, एक छात्र एक पेड़, जल शक्ति अभियान और सौर ऊर्जा लैंप श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!