नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के आवेदन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन के बाद वैरिफिकेशन अब 15 दिसंबर, 2022 तक करा सकेंगे। इस स्कीम में हर साल 12 हजार रुपए मिलती है।
करियर डेस्क : नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS 2022) के आवेदन का एक और मौका दिया गया है। इस स्कॉलरशिप में अब 15 नवंबर, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द स्कॉलरशिप के एप्लीकेशन फॉर्म को भर दें। यह स्कॉलरशिप NMMSS के तहत दी जाती है। आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे छात्र, जो 8वीं के बाद ड्रॉपआउट कर देते हैं। उनकी पढ़ाई पूरी करने प्रोत्साहन के लिए यह छात्रवृत्ति दी जाती है।
9वीं से 12वीं के छात्रों को फायदा
साल 2022-23 के लिए नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के तहत राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक चयनित छात्रों को एक लाख नई छात्रवृत्तियां दी जाती है। इसमें छात्र को हर साल 12 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है।
स्कॉलरशिप की योग्यता
ऐसे छात्र जिनके माता-पिता का वार्षिक आय 3,50,000 रुपए से ज्यादा नहीं है।
कक्षा 7 में कम से कम 55 प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड हो।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट।
कब तक करा सकेंगे वैरिफिकेशन
स्कॉलरशिप के आवेदन के बाद दो लेवल पर वैरिफिकेशन किया जाएगा। पहला Institute Nodal Officer (INO) और दूसरा District Nodal Officer(DNO) लेवल पर। INO लेवल (L1) के वैरिफिकेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2022 है और DNO लेवल (L2) सत्यापन 15 दिसंबर, 2022 तक करा सकेंगे।
स्कॉलरशिप आवेदन की प्रॉसेस
इसे भी पढ़ें
70 की उम्र में गजब का जज्बा : कर्नाटक के नारायण भट ने टॉप की इंजीनियरिंग परीक्षा, स्टेट टॉपर बनें
शिक्षा मंत्रालय ने जारी की परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स, देखें कौन सा राज्य अव्वल, कौन फिसड्डी