
करियर डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सेशन-2 के दूसरे पेपर का एडमिट कार्ड (JEE Main 2022 Paper 2 Admit Card) जारी कर दिया है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या फिर jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर की जरुरत पड़ेगी। एनटीए की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यह प्रवेश पत्र उन सभी उम्मीदवारों के लिए है जो सेशन-2 में बी.आर्क, बी.प्लानिंग (B.Arch, B.Planning) के लिए एग्जाम देने जा रहे हैं।
How to download JEE Main Admit Card 2022
कब होंगे एग्जाम
एनटीए की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक 30 जुलाई, 2022 से जेईई मेन 2022 के दूसरे चरण के तहत पेपर-2 के एग्जाम होंगे। देश के बाहर बनाए गए केंद्रों पर 29 और 29 जुलाई, 2022 को पेपर-1 की परीक्षा होगी। इसकी विस्तृत जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
क्या होती है जेईई परीक्षा
इस परीक्षा को पास करने वाले स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के फील्ड में अपना करियर बनाते हैं। इस एग्जाम को पास करने के बाद देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों, सरकारी और प्राइवेट में एडमिशन मिलता है। एंट्रेंस एग्जाम में स्कोर के मुताबिक टॉप कॉलेज अलॉट किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें
99.9 पर्सेंटाइल पाकर भी खुश नहीं हैं JEE मेन टॉपर चिन्मय मूरजानी, जानें क्या है वजह और आगे का प्लान
JEE Main Result 2022 Topper List: स्नेहा पारीक समेत 14 छात्रों को मिले 100 परसेंटाइल, यहां देखे टॉपर्स लिस्ट
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi