
करियर डेस्क : आज यानी 1 अगस्त, 2022 से ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के स्पेशल राउंड का रजिस्ट्रेशन (OJEE registrations 2022) एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। यह दूसरा स्पेशन राउंड है। जो भी कैंडिड्टेस इंजीनियरिंग कोर्सेस बीटेक., एलई-टेक (डिप्लोमा), एलई-टेक (बी.एससी.), एमबीए, एमसीए, बी. फार्म और एम. फार्म जैसे कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ojee.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि स्पेशल राउंड रजिस्ट्रेशन 7 अगस्त, 2022 की रात रात 11 बजे तक ही चलेगा। इसके बाद किसी भी कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म एक्सेप्ट नहीं होगा।
कौन सी सीटें अलॉट होंगी।
बता दें कि ओडिशा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के पहले फेज की परीक्षा की काउंसलिंग की शुरुआत 10 अगस्त, 2022 से होने जा रही है। 17 जुलाई, 2022 को इसका फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। ओजेईई 2022 के स्पेशन राउंड में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार इस बात को नोट कर लें कि पहले चरण में काउंसलिंग के बाद जो सीटें बच जाएंगी, सेकेंड स्पेशल राउंड के छात्रों को उन्हीं का आवंटन किया जाएगा।
CBT मोड में होंगी परीक्षाएं
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीटेक, एलई-टेक (डिप्लोमा), एलई-टेक (बीएससी), एमबीए, एमसीए, बी. फार्म और एम. फार्म के लिए सेकेंड स्पेशल राउंड रजिस्ट्रेशन आयोजित की जाएंगी। अगस्त के आखिरी-आखिरी तक या फिर सितंबर के पहले हफ्ते तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। एग्जाम पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड (CBT) मोड में होगी।
इस साल कितने छात्र सफल
इस साल ओजेईई के लिए कुल 57,898 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एग्जाम देने वाला उम्मीदवारों की संख्या 47,761 थी। यानी सिर्फ 82.5 प्रतिशत कैंडिडेट्स ने ही परीक्षा दी। इसमें से 47,729 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए। यानी इस परीक्षा में उन्हें रैंक दी गई। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जो छात्र जेईई मेन-2022 या ओजेईई-2022 में शामिल हुए थे, उन्हें स्पेशल राउंड में शामिल होने की जरुरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें
OJEE-2022 Results : MBA श्रद्धारविंद्र, MCA इंशात नायक, बी फॉर्मा अरुप पांडा, एम फार्मा में सचिन नायक टॉपर
CAT 2022 : इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा, कैसा होगा एग्जाम पैटर्न