
करियर डेस्क. नीट एग्जाम में (NEET 2022) में इस बार रिकॉर्ड तोड रजिस्ट्रेशन हुआ है। पिछले साल की तुलना में इस साल 2.57 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, इस बार कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 18 लाख से ज्यादा है। वहीं, पिछले पांच सालों में 12 भारतीय भाषाओं में परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स की संख्या में 274.3 फीसदी की वृद्धि हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल 18.72 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 10.64 लाख से अधिक महिलाएं और 8.07 लाख पुरुष ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
बता दें कि अखिल भारतीय परीक्षा 17 जुलाई को 13 भाषाओं में आयोजित होने वाली है। पिछले साल, NEET-अंडरग्रेजुएट परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्र शामिल हुए थे। पिछले साल करीब 15.44 लाख से अधिक कैंडिडेट्स एग्जाम में बैठे थे जिनमें से 8.70 लाख कैंडिडेट्स ने क्वालिफाई किया था। यह परीक्षा देश के 3,858 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस बार सबसे अधिक कैंडिडेट्स ने एग्जाम के लिए अंग्रेजी भाषा को चुना है। उसके बाद हिंदी और तमिल भाषा थी।
किस कोर्स में मिलता है एडमिशन
बता दें कि NEET-UG क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS) में एडमिशन मिलता है।
इसे भी पढे़ं-CUET PG 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए नामांकन शुरू, जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख
इसे भी पढे़ं-UGC NET-2022 : अब 82 सब्जेक्ट्स में होगा यूजीसी नेट JRF एग्जाम, जानिए बदलाव से जुड़े सभी फैक्ट्स
दिल्ली हाईकोर्ट ने DSSSB पर लगाया जुर्माना, पास कैंडिडेट्स को नियुक्ति देने में देरी का मामला
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi