स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय शामिल करेगी ओडिशा की पटनायक सरकार

Published : Jan 30, 2020, 01:26 PM IST
स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय शामिल करेगी ओडिशा की पटनायक सरकार

सार

ओडिशा सरकार ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 से स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय को शामिल करने का फैसला किया है  

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 से स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय को शामिल करने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ओडिशा देश के शीर्ष चार राज्यों में शामिल है, जहां सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा मौतें शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण होती हैं।

परिवहन आयुक्त संजीव पांडा कहा, ‘‘10वीं कक्षा के छात्रों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह शिक्षा विभाग के विशेषज्ञों पर निर्भर है कि वे इसे पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में शामिल करते हैं या एक विशेष अध्याय के रूप में।’’ स्कूल और जन शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम तैयार करेगा।

कक्षा 10 के छात्रों के लिए तैयार है पाठ्यक्रम  

स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कक्षा 10 के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम तैयार हो चुका है। दास ने गुरुवार को कहा, ‘‘हमें बस यह देखना है कि सड़क सुरक्षा विषय को इसमें किस तरह से शामिल किया जाए।’’

परिवहन आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी छात्रों को यातायात नियमों को जानने और उनका पालन करने में मदद करेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

ICAI CA जनवरी 2026 परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, देखें ऑफिशियल वेबसाइट लिंक
UP Lekhpal Recruitment 2025: 7994 वैकेंसी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी और कौन कर सकता है आवेदन